मेरठ : बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी साहिल से मिलने के लिए उसका भाई दिव्यांश जेल पहुंचा. दोनों की 10 मिनट मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों भाई फूट-फूटकर रोते नजर आए. जेल से बाहर निकलने के बाद साहिल के भाई दिव्यांश ने किसी से कोई बात नहीं की.
जेल सूत्रों की मानें तो साहिल अपने भाई को देखकर रोने लगा. जेल की सलाखों के पीछे बंद अपने भाई को देखकर दिव्यांश भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. जब दिव्यांश जेल से बाहर आया, तब मीडिया ने उससे पूछा कि साहिल से क्या बात हुई? वो कैसा है? लेकिन, दिव्यांश ने कोई जवाब नहीं दिया.
तीन भाइयों में सबसे छोटा है मुख्य आरोपी साहिल : बता दें कि तीन भाइयों में साहिल सबसे छोटा है. बड़ा भाई विदेश में नौकरी करता है. दूसरे नंबर का भाई दिव्यांश है, जो मिलने पहुंचा था. सबसे छोटा साहिल है. इनकी एक बहन भी है, जो दिल्ली में रहती है. इससे पहले 25 मार्च को साहिल की नानी उससे मिलने के लिए जेल पहुंची थी. तब नानी ने कहा था कि मैं साहिल से मिलने आई हूं, लेकिन मुझे सौरभ की मौत का बहुत दुख है. साहिल की मुझे बहुत याद आ रही थी. जेल में बंद मुस्कान से मिलने अभी तक कोई नहीं पहुंचा है.
मेरठ जिला जेल में बंद हैं साहिल-मुस्कान : बता दें कि 19 मार्च 2025 को सौरभ की हत्या की खबर सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया था. इन्हें मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है. दोनों नशे के आदी थे, इसलिए जेल में उनकी काउंसिलिंग तक करानी पड़ी. मुस्कान प्रेग्नेंट है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा साहिल का ही है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.