Home Breaking News मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद : सभी लंबित मामलों को HC भेजने की मांग वाली याचिका पर SC सुनवाई के लिए तैयार
Breaking Newsराष्ट्रीय

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद : सभी लंबित मामलों को HC भेजने की मांग वाली याचिका पर SC सुनवाई के लिए तैयार

Share
Share

श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद विवाद मामले में आज मंगलवार (26 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट अब अगले महीने तीन अक्टूबर को पूरे मामले में सुनवाई करेगा। बता दें कि लंबित मामलों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने वाली मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। वहीं, हिंदू पक्ष ने पूरे मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग की है। दरअसल, मथुरा की जिला अदालत में पेंडिंग सभी मामलों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

Aaj Ka Panchang 26 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आखिरी बार इस मामले को 21 जुलाई को सुना गया था और सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पा रही है। वहीं, जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि हमने इस मामले में सुनवाई पर रोक नहीं लगाई है। हाईकोर्ट मामले की सुनवाई जारी रख सकता है।

SC ने HC के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था

बता दें कि बीते शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय मे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें मथुरा में जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण का अनुरोध किया गया था, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि क्या यह पहले से मौजूद हिंदू मंदिर पर बनाया गया है। उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 10 जुलाई के फैसले को चुनौती देने वाली अपील खारिज कर दी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी मथुरा के दिवानी न्यायाधीश के आदेश में कोई त्रुटि नहीं पाते हुए याचिका को खारिज कर दिया था। दीवानी न्यायाधीश ने मुकदमे की विचारणीयता पर पहले सुनवाई करने का फैसला किया था और मस्जिद की प्रबंधन समिति ने यह मांग की थी।

See also  ज्ञानवापी के बाद अब इन दो जगहों पर भी टिकी लोगों की निगाहें, आज 2 अलग-अलग अदालतों में होगी सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...