Home Breaking News स्कूल बस ने फाटक तोड़ा, बाल-बाल बचे 40 बच्चे, चंद सेकेंड बाद निकली ट्रेन, ड्राइवर गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

स्कूल बस ने फाटक तोड़ा, बाल-बाल बचे 40 बच्चे, चंद सेकेंड बाद निकली ट्रेन, ड्राइवर गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में चालक की जरा सी लापरवाही ने 40 बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। गनीमत रही कि बच्चों की जान बच गई और रेलवे फाटका बैरियर टूटकर बस के पिछले हिस्से पर गिर गया। अचानक तेज आवाज होने से बस में बैठे बच्चे डर गए। चालक की इस लापरवाही को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

दरअसल, 40 बच्चों से भरी एक स्कूल बस चालक की लापरवाही के चलते तेज रफ्तार होने के कारण रेलवे फाटक के बैरियर से टकरा गई। तेज टक्कर लगने से फाटक का बैरियर टूटकर बस के पिछले हिस्से पर जा गिरा और बस ने फाटक भी पार कर लिया। अगर बस रेलवे ट्रेक पर फंस जाती तो बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं। वहीं, वीडियों के जरिए पुलिस ने स्कूल बस के चालक को हिरासत में ले लिया और बस को भी सीज कर दी गई है।

उधर, स्कूल बस संचालकों की मनमर्जी से सड़क पर दौड़ रही 266 अनफिट बसों से नौनिहालों की जान जोखिम में है। परिवहन विभाग की तरफ से दो बार बस संचालकों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है, अभियान चलाकर चालान व सीज की कार्रवाई की गई। इसके बाद भी बसें सड़क पर दौड़ रही हैं। इसके कारण नौनिहालों के अभिभावक इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अनफिट स्कूल बसों का संचालन बेरोकटोक धड़ल्ले से जारी है।

परिवहन विभाग के मुताबिक अप्रैल में अनफिट स्कूल बसों को फिटनेस कराने के लिए नोटिस जारी की गई। बसों का फिटनेस न कराने पर मई में पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया। अब तक कई स्कूल बसों के खिलाफ दो बार नोटिस जारी की गई।

See also  कानपुर में बिना बताए पत्नी हुई लापता, थाने के गेट के सामने पति ने खुद को किया आग के हवाले

सिर्फ कुछ स्कूल बसों की फिटनेस प्रक्रिया पूरी की गई। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को 295 स्कूल बसों को 15 दिन की अवधि देकर नोटिस जारी किया गया है। फिटनेस न कराने पर स्कूली बसों का पंजीकरण रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...