Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार

Share
Share

गुरुवार सुबह ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। गाजियाबाद के एक स्कूल की बस गुरुवार की सुबह थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और बस में सवार बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

इस बीच, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर घबराए हुए अभिभावक मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रशासन और बस संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज सुबह थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेट से टकराने सूचना मिली। उन्होंने बताया कि यह बस गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित ब्लूम पब्लिक स्कूल की है और इसमें 17 बच्चे सवार थे।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय अन्या, सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय कुशंक, 11वीं कक्षा के 16 वर्षीय शौर्य, दूसरी कक्षा की छह वर्षीय संस्थिता तथा बस चालक भगवान सिंह (उम्र 48 वर्ष) को चोट आई है। कुछ अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने दूसरी बस मंगवाकर बच्चों को स्कूल भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि बस को क्रेन की सहायता से वर्कशॉप में भेजा जा रहा है।

See also  प्राइवेट स्कूलों की मनमानी एवं शोषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार।
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...