Home Breaking News स्कूल, दफ्तर, सड़क और मेट्रो; 5 दिन तक नोएडा में क्या-क्या नियम लागू
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

स्कूल, दफ्तर, सड़क और मेट्रो; 5 दिन तक नोएडा में क्या-क्या नियम लागू

Share
Share

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार से आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी। ये ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा।

दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी का भी आयोजन होने वाला है। इसको लेकर पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई रास्तों पर आम लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने गुरुवार सुबह छह बजे से 25 सितंबर रात 12 बजे तक जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।

इन रास्तों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली, झुण्डपुरा बॉर्डर, परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

  • दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आंतरिक मार्गों का प्रयोग कर NH-09, 24, 91 से जा सकेंगे।
  • नोएडा क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन MP-01, MP-02, MP- 03 व डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा, NIB, मॉडल टाउन, छिजारसी से गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन NH- 09, 24, 91 से जा सकेंगे।
  • आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन अलीगढ़ टप्पल से बुलंदशहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन किसान चौक से तिगरी अथवा पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, शाहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • फेस-02 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा अथवा सोरखा, पथला, छिजारसी, मॉडल टाउन होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
See also  यूपी की सड़कें सुविधाओं के मामले में देंगी विदेशों को टक्कर, 500 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट्स को कैबिनेट ने दी मंजूरी

भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) तथा यात्री बस हेतु प्रतिबंध

  • दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में चिल्ला, डीएमडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली/झुण्डपुरा बॉर्डर तथा परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस एवं यमुना एक्सप्रेस- ये पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और इसके मालवाहक वाहन (LCV) एवं यात्री निम्नांकित वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

  • दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में चिल्ला डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली/झुण्डपुरा बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में प्रतिबंधित है, अतः दिल्ली क्षेत्र के आंतरिक भागों का प्रयोग कर एनएच-24 91 से गंतव्य को जा सकेगा

पहले की तरह रहेगी मेट्रो सेवा

आमजन असुविधा से बचने हेतु मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे और अपनी यात्रा की योजना पहले से घा सभी भागों पर मेट्रो का संचालन पहले की तरह ही होगा।

Aaj Ka Panchang 21 September: गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

प्रतिबंधित होंगे ऑटो, ई-रिक्शा

21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के दौरान गौतमबुद्धनगर में किसी भी सार्वजनिक मार्ग पर ऑटो रिक्शा या नहीं होगे और किसी भी दशा में सार्वजनिक मार्ग पर जाम की स्थित पैदा नहीं करेंगे।

जरूरी सेवा जुड़े वाहनों पर नहीं होगा प्रतिबंध

आकस्मिक स्थिति में एंबुलेंश हेतु नोएडा यातायात हेल्पलाइन नंबर-9355057380 पर बात कर सहायता ले सकते हैं। नोएडा क्षेत्र में किसी भी मार्ग पर आकस्मिक वाहनों को प्रतिबन्धित नहीं किया गया है। आकस्मिक स्थिति में चिकित्सा वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे यमुना एक्सप्रेस-वे पर मार्शल मोटर साइकिल की सहायता से सुलभ यातायात लेन प्रदान की जाएगी।

See also  यूपी में नहीं रुकेगा योगी का बुल्डोजर, जमीयत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नोटिस जरूर दें, तीन दिन में मांगा जवाब

ऐसा  होगा अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय बसों का रूट

  • दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी लीला होर सेक्टर 16.37 डीटीसी बसे मयूर विहार से झुण्डपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर 16 नोएडा जा सकेगी।
  • सिटी सेंटर,सेक्टर-37 बोटेनिकल गार्डन से परी चौक जाने वाली यात्री बसे सेक्टर 44 गोल चक्कर मे सेक्टर) पुर का गोल चक्कर डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क जा सकेंगी।
  • आगरा की ओर से आने वाली एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की और उतरकर सबौता अंडरपास से होकर खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
  • परी चौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोल चक्कर होकर सैमवाक कंपनी के सामने से घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को जा सकेगी।

इन मार्गों से पहुंच सकते हैं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

  • दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से चलकर यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में किसान चौक होकर सूरजपुर से एक्सपो मार्ट तक आ सकेंगे।
  • बुलंदशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर व आगरा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे।
  • एक्सपो मार्ट के पास नासा गोल चक्कर के अन्दर बनी पार्किंग बनाई गई है। जहां जीएल बजाज कालेज परिसर को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
  • विशेष परिस्थितियों में जब यातायात का दबाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर होगा उस स्थिति में एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत कोई भी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को नहीं जाएगा। बल्कि सभी वाहन पार्किंग से निकलकर उपरोक्त मार्गों एवं एलजी गोल चक्कर, सूरजपुर, परी चौक मार्ग से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, अलीगढ़ आदि सुझाए गए निर्धारित मार्ग से ही गंतव्य को जाएगे।
See also  पत्नी को Video Call करके फांसी पर लटक गया पति, लोकेशन ट्रेस कर लाश तक पहुंची पुलिस

मोटो जीपी बाइक रेस देखने वाले इन मार्गें कर सकते हैं यात्रा

  • दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर की ओर से आने वाले दर्शक एग्जिट-2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के नार्थ, वेस्ट, साउथ, ईस्ट जोन गेट के प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित स्टैंड में जा सकेंगे।
  • आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ कट से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साउथ, ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित स्टैंड में जा सकेंगे।

स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बंद

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी भारत को देखते हुए 21 व 22 सितंबर को जिले के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) डॉ.धर्मवीर सिंह ने इसको लेकर सभी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं।

राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के दौरान बदला रहेगा यातायात

राष्ट्रपति आज शाम करीब चार बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगी। उनका काफिला गुजरने के दौरान 10 मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा। जो जाम से बचना चाहते हैं उन्हें गोलचक्कर चौक्कर, डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...