Home Breaking News यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, कल हो सकता है ऐलान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

यूपी में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, कल हो सकता है ऐलान

Share
Share

लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. इसे देखते हुए 7 फरवरी से यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से खोले जा सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक कल स्कूल खुलने को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है. कोरोना केस को देखते हुए गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने स्कूल खोलने के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा था कि यूपी में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, अब स्कूल-कॉलेज बंद रखने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि 31 दिसंबर को सर्दी के चलते यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद थे. इसके बाद लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए इसे 30 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया और फिर स्कूल को 6 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए. इसके साथ ही कक्षाओं को ऑनलाइन जारी रखने का आदेश दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सोमवार से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है। पहली से नौवीं कक्षा तक स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टाफ और छात्रों के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही शिक्षकों और छात्रों को भी मास्क पहनना होगा।

चुनावी आंदोलन और कोरोना संक्रमण के बीच लोगों का हाल जानने निकले सीएम योगी ने शामली के अस्पताल का निरीक्षण किया. सीएम योगी ने शामली जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा, राज्य में अब तक 26.75 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 18 से अधिक आबादी में से, 100% से अधिक को पहली खुराक मिली है। इसमें यूपी के लोग और बाहर के लोग शामिल हैं। 72% से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

See also  नशीला इंजेक्शन लगाकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...