Home Breaking News नोएडा में 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला

Share
Share

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल और कॉलेजों के लिए प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 21 सितंबर को क्लासेस दोपहर 2 बजे तक ही जारी रहेंगी इसके बाद 22 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी होगी. इस आदेश के पीछे की वजह अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो और ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी रेसिंग को बताया है.

पीटीआई भाषा के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मोटोजीपी और आईटीएस के दौरान दौरान कई लोगों के आने से शहर में भीड़भाड़ का माहौल रह सकता है. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. दरअसल 21 से 25 तारीख तक आईटीएस 2023 का आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में होने जा रहा है, वहीं मोटोजीपी यानी ग्रांड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेसिंग का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की जा रही है.

Aaj Ka Panchang 19 September: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

प्रशासन की ओर से स्कूलों और कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं. स्कूलों के जिला निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि इन दोनों ही आयोजनों की वजह से शहर में कई लोगों के आने की उम्मीद है. इसलिए जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार ये फैसले लिए गए हैं ताकि शहर में बिना वजह बहुत भीड़भाड़ से बचा जा सके और दूसरी ओर कानून व्यवस्था को भी बनाए रखा जा सके.

इससे स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान जाने वाले छात्रों को राहत रहेगी साथ ही उनके अभिभावकों को भी राहत रहेगी. यह आदेश नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी शैक्षणिक संस्थान पर लागू होगा. हालांकि आदेश में कहा गया है कि अगर आवश्यक हो तो स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन क्लासेस चला सकते हैं.

See also  मोबाइल फोन लूटकर भाग रहा स्नैचर पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक दर्जन मामलों में था वांछित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...