Home Breaking News नोएडा-गाजियाबाद में स्‍कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते बंद किए गए 12वीं तक के सभी विद्यालय
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा-गाजियाबाद में स्‍कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते बंद किए गए 12वीं तक के सभी विद्यालय

Share
Share

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से अभी राहत मिलने वाले आसार नहीं दिख रहे हैं। गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और भीषण लू को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। नोएडा में स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

नोएडा में सुबह कक्षा-8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब कक्षा 12 तक स्कूल बंद रहेंगे। यह सभी बोर्ड के स्कूलों पर आदेश लागू रहेगा। गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

नोएडा में 46 पार हुआ पारा

औद्योगिक नगरी गौतमबुद्ध नगर में गर्मी के तेवर प्रतिदिन तीखे हो रहे हैं। सोमवार को अधिकतम पारा 46 डिग्री को पार कर दिया। पूरे दिन तपिश रहने के साथ लू चली। गर्म हवाओं के कारण सुबह 11 से शाम चार पांच के बीच घरों से बाहर निकले लोगों को बुरा हाल रहा। मौसम विभाग का 24 मई तक प्रचंड ग्रीष्म लहर चलने का अनुमान है। लगातार चौथे दिन पारा 45 डिग्री के पार रहा। दिन में 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा और तपिश को बढ़ाया।

गाजियाबाद में 25 मई तक कक्षा-8 तक स्कूल बंद

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 25 मई तक के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए आदेश जारी करते हुए बताया कि हीट वेव का प्रकोप है। ऐसे में बच्चों के साथ समस्या आ सकती है। इस कारण सभी विद्यालयों को 20 मई से 25 मई 2024 तक बंद करने के लिए आदेशित किया जाता है, जिसका सभी स्कूल प्रबंधन पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

See also  ये संकेत बताते हैं कि आपकी आंत में है कोई ना कोई गड़बड़
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...