Home Breaking News बरेली, अलीगढ़ समेत यूपी के सात जिलों में 29 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

बरेली, अलीगढ़ समेत यूपी के सात जिलों में 29 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

Share
Share

उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. कुल 7 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पूरे उत्तर भारत में बढ़ती ठिठुरन और घने कोहरे के मद्देनजर यूपी में मेरठ, बरेली, अलीगढ़ समेत 7 जिलों में जिलाधिकारियों ने School Close करने के आदेश दिए हैं. इन जिलों में 8वीं तक के स्कूल ठंड के कारण बंद रहेंगे. बरेली, अलीगढ़ और पीलीभीत में 28 दिसंबर तक क्लास 8 तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जबकि शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रखे जाएंगे.

इसके अलावा मेरठ में 27 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. यहां DM ने निर्देश दिया है कि 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम जैसे चल रहे हैं, वैसे चलते रहेंगे. यानी पहले से निर्धारित तिथियों पर ही होंगे. हालांकि 8वीं से ऊपर की कक्षाएं (क्लास 9 से लेकर 12वीं तक) दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलेंगी.

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए दलित समाज को उकसाने के आरोप में पादरी हुआ गिरफ्तार

इससे पहले UP के बदायूं और बिजनौर में 28 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए थे. इन दोनों जिलों में डीएम ने 26 दिसंबर को ही आदेश जारी किए थे. ये निर्देश राज्य के सभी सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल, यूपी बोर्ड के स्कूल समेत हर हिंदी और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर लागू होगा.

29 दिसंबर को रहेगी स्कूलों की छुट्टी

जिस भी जिले में डीएम ने ठंड के कारण 28 दिसंबर तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं, वहां 29 दिसंबर 2022 को भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. ये School Holiday गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में रहेगा. हालांकि सर्दी के कारण स्कूल बंद करने का फैसला सिर्फ स्टूडेंट्स पर लागू होगा. टीचर्स को नियमित स्कूल जाना होगा.

See also  महिला डॉक्टर से एकतरफा प्यार में सिरफिरा युवक बना मरीज, अस्पताल में जमकर हुई पिटाई के बाद पुलिस को बताया सच

स्कूलों के अलावा यूपी की रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने भी अपने कैंपस और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में सर्दी की छुट्टी (Winter Vacation) की घोषणा कर दी है. Rohilkhand University और इससे संबद्ध कॉलेजों में 30 दिसंबर 2022 से लेकर 7 जनवरी 2023 तक विंटर वैकेशन रहेगा.

करीब एक सप्ताह पहले 21 दिसंबर को गिरते तापमान के कारण यूपी के गाजियाबाद में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे और हाथरस में दिन के 10 बजे से किया गया था. हालांकि गलन वाली सर्दी के मद्देनजर UP School Closing Date आगे बढ़ाई जा सकती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...