Home Breaking News लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के करण लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं। शहरों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। कई जगह ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि लोगों के घर में पानी घुस गया है। हालात ऐसे बदतर हो गए हैं कि लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में एक से दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। ये आदेश जिलाधिकारियों के स्तर से जारी किए गए हैं।

आगरा में 11 अक्टूबर तक छुट्टी

बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 1 या 2 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बरसात के चलते नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की 10 व 11 अक्टूबर की छुट्टी डीएम ने घोषित की है। लखनऊ, कानपुर, हाथरस में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। आगरा में प्रशासन ने 11 अक्टूबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए हैं। मुरादाबाद मंडल के सभी जिले मुरादाबाद, संभल, अमरोहा व रामपुर के जिलाधिकारियों ने अपने जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों में सोमवार छुट्टी कर दी है।

यूपी के इन जिलों में छुट्टी घोषित

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ बिजनौर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। कुछ जिलों में एक तो कहीं दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही कुछ और जिलों में भी देर रात तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो सकते हैं।

See also  उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर मौसम बिगड़ने का अलर्ट, बारिश-बर्फबारी की चेतावनी; केदारनाथ यात्रा रुकी

13 अक्टूबर तक जारी रहेगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अभी 13 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में पूर्वोत्तर अरब सागर से पूर्वोत्तर राजस्थान और गुजरात की ओर है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी है। आने वाले दिनों में भी पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, महोबा, झांसी समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान है।

Share
Related Articles