लखनऊ। विधानभवन के बाहर आत्मदाह खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास कर रहे सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाली एक किशोरी के पिता ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले को बचा लिया पर उसकी स्कूटी जल गई। वह बेटी का सुपुर्दगीनामा न मिलने का कारण दुखी हैं। बेटी के सुपुर्दगीनामा के लिए के लिए आलाधिकारियों से लेकर शासन तक गुहार कर चुके हैं।
पीड़ित पिता स्कूटी से करीब 4:30 बजे विधानभवन के सामने पहुंचे। यहां खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने कर रहे थे। इस बीच पुलिस कर्मी दौड़े उन्होंने कंबल डालकर आग पर काबू पाया। इस बीच आग के संपर्क में आने से स्कूटी जलने लगा। दमकल कर्मी पहुंचे उन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से पीड़ित पिता के पैर और पंजे झुलस गए। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला आनन फानन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने बेटी की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक युवक के खिलाफ पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित पक्ष रसूखदार था इसलिए पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। पुलिस के मुताबिक मामला कोर्ट पहुंचा तो बेटी ने ही माता-पिता के साथ रहने से मना कर दिया। बेटी की इच्छा पर उसे नारी निकेतन में रखा गया है। इस कारण से आत्मदाह का प्रयास किया।
23 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी : मोहनलालगंज में 23 वर्षीय ने घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। फंदे से झूलता देख परिजन युवती की अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मऊ निवासी मोहर्रम अली की 23 वर्षीय पुत्री तैयबा ने घर के कमरे दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता हैं कि तैयबा ने अवसाद के कारण फांसी लगाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।