Home Breaking News रुद्रप्रयाग में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

रुद्रप्रयाग में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Share
Share

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं. इसके बावजूद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. वहीं रुद्रप्रयाग जिले के कुंडा-दानकोट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. घटना में 3 युवकों की मौके पर मौत हुई है. घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है.

स्कूटी गहरी खाई में गिरी: गौर हो कि बीती देर रात करीब 11:15 बजे कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई. स्कूटी में 3 युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचा. जिसके बाद 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार कुंडा-दानकोट से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे थे.

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात एक स्कूटी हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. स्कूटी वाहन संख्या UK13B 2344 में अंकित (उम्र- 27) पुत्र प्रताप लाल निवासी-गुनियाल (पोखरी), टीटू (उम्र- 23 )पुत्र राकेश लाल, निवासी- कुंडा दानकोट, संदीप (उम्र- 27) निवासी- बरसील जिला रुद्रप्रयाग सवार थे, जिनकी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.

See also  ACP साहब की बेटी ने पार्किंग कर्मचारी पर चढ़ा दी कार, हुईं अरेस्ट; गाड़ी भी सीज

पूर्व में भी कई लोग गंवा चुके जान: इससे पहले रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के तहसील के नजदीक केदारनाथ हाईवे की पहाड़ी से एक स्कूटी सवार महिला पर बोल्डर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी. जबकि इसी स्थान पर कुछ दिन पहले ही एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गया था. इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हुई थी. इसके अलावा सम्राट होटल के पास सब्जी का पिकअप वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई थी.आए दिन जिले में एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसको लेकर आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग को सतर्क होने की जरूरत है.

हादसों से कब पुलिस-प्रशासन लेगा सबक: बदरीनाथ हाईवे के सम्राट के पास 8 फरवरी को पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस घटना में एक की मौत हुई थी. जबकि केदारनाथ हाईवे के तहसील के पास 22 जनवरी को स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. वाहन में सिर्फ महिला सवार थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा जिले में अन्य वाहन दुर्घटनाएं भी हुई, जिनमें लोगों को गंभीर चोटें भी आई, जिनका इलाज आज भी चल रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि लगातार हादसों के बाद प्रशासन कब सबक लेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...