Home Breaking News स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। गैंगस्टर रवि काना की पत्नी मधु को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपिता को जिला जेल गौतमबुद्ध नगर भेज दिया गया। मधु से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि, मधु व काजल एक साथ थाईलैंड भाग गए थे।

ज्ञात हो कि पुलिस ने मधु को बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से हिरासत में लिया था। पुलिस ने रवि काना गैंग के 16 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दबिश देकर दस आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रवि अपनी पत्नी मधु व काजल के साथ फरार हो गया था।

सूचना के बाद मधु एयरपोर्ट से गिरफ्तार

तीन तीनों व गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। सूचना के बाद एयरपोर्ट से मधु को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मधु ने बताया है कि रवि व काजल के साथ थाईलैंड भाग गई थी।

देहरादून में पढ़ते हैं मधु के बच्चे

मधु के बच्चे देहरादून में पढ़ते हैं, बच्चों से मिलने के लिए दिल्ली आई थी। यहीं से देहरादून जाना था। मधु ने पुलिस को यह भी बताया है कि रवि ने कई कंपनी बना रखी है। जहां पर स्क्रैप के साथ ही अन्य कार्य किए जाते थे। अन्य कंपनियों के बारे में जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है।

See also  मध्यप्रदेश में सामने आए कोरोना के 930 नए मरीज़, 23 मौतें
Share
Related Articles