नोएडा। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में किसानों का धरना आज 36वें दिन की जारी रहा। आज दोपहर 12 बजे के बाद किसान डीएम आवास का घेराव करने निकले, कार्यालय के बाहरी धरना देकर बैठ गए। किसानों का आरोप रहा जिला अधिकारी एक बार भी किसानों से मिलने नहीं आए।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि सभी से मंत्रणा करके सर्वसम्मिति से फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इतने दिन बैठे-बैठे हो गए हैं, एनटीपीसी मुख्यालय नोएडा पर भी काफी समय से किसान बैठे हुए हैं, लेकिन जिले के प्रथम नागरिक जिलाधिकारी को भी अपनी बात सुनवानी चाहिए।
इसलिए मंगलवार सुबह बारह बजे किसान परिषद के साथी नोएडा स्टेडियम के सामने सेक्टर 21 स्पाइस मॉल पर इकट्ठा होकर के पैदल मार्च करते हुए डीएम का घेराव किया।
इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुखवीर ने कहा कि हमने एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण को काफी समय दे दिया। लेकिन अब तक हमारी मांगों को लेकर सिर्फ कागजी खानापूर्ती की जा रही है। इसलिए अब प्रदर्शन और बढ़ेगा। इस बार महिला किसान ही पैदल मार्च का नेतृत्व करते नजर आएंगी।
प्राधिकरण पर बैठे किसानो की मांग
- 10 प्रतिशत भूखंड या उसके समतुल्य धनराशि दी जाए
- आबादी विनियमितीकरण के तहत प्रति बालिग सदस्य 450 से बढ़ाकर एक हजार मीटर जमीन छोड़ी जाए
- पांच प्रतिशत भूखंड में व्यावसायिक गतिविधि चलाने के लिए शुल्क तय नहीं
- क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण
एनटीपीसी में शामिल किसानों की मांग
- एक समान दर से मुआवजा दिया जाए
- बच्चों के लिए स्कूल और एनटीपीसी में नौकरी दी जाए
- एनटीपीसी के प्रभावित सभी किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूमि दी जाए।
- एनटीपीसी दादरी के 5 किमी के दायरे में रहने वाले भूविस्थापित को फ्री में बिजली दी जाए।
- 200 बेड का अस्पताल बनाया जाए। दादरी में दो डिग्री कॉलेज खुलवाया जाए।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
शहर में कुछ स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव होगा। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में ग्रामीण दोपहर 12 बजे सेक्टर-5 हरौला बारात घर पर इकट्ठा होंगे।
यहां से पैदल मार्च कर सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर जाएंगे। ऐसे में आसपास की सड़कों पर डायवर्जन होगा। इसके अलावा सेक्टर-24 एनटीपीसी दफ्तर के सामने भी किसान का दूसरा गुट धरने पर बैठा है। वहां भी एतिहयात के तौर पर जरूरत पड़ने पर रास्तों में बदलाव होगा।
यहां किया गया यातायात डायवर्जन
- सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड के नीचे से आकर निठारी की ओर जाने वाले वाहन गिझौड़ चौराहे से दाहिने मुड़कर होशियारपुर तिराहे से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड के नीचे आकर सेक्टर-12, 20, 22 आदि स्थानों की तरफ जाने वाला यातायात गिझौड़ चौराहे से बाएं मुड़कर सेक्टर-57 चौराहे होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
- सेक्टर-18 से एलिवेटेड रोड के नीचे आकर सेक्टर-54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-31/25 चौराहे से बाएं मुड़कर मोदी मॉल से होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- सेक्टर-25ए एडोब चौराहे से एनटीपीसी, सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहन मोदी मॉल चौराहे से होकर सेक्टर-31/25 चौराहे से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।