Home Breaking News SDRF ने खोज निकाला अंकिता भंडारी का शव,परिजनों ने की शिनाख्त
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

SDRF ने खोज निकाला अंकिता भंडारी का शव,परिजनों ने की शिनाख्त

Share
Share

ऋषिकेश : Ankita Murder Case : चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। वहीं अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा

पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्‍य सामान है वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस द्वारा रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी शिनाख्‍त करवाई गई। अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है। जिसमें दो संकाय अध्यक्ष तथा चार सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक शामिल हैं।

श्रीनगर में किया जाएगा दाह संस्‍कार

अंकिता भंडारी का दाह संस्कार श्रीनगर में किया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात श्रीनगर ले जाया जाएगा। जिसके लिए ऋषिकेश से वाहन की व्यवस्था की गई है।

रिसॉर्ट मालिक और उसके दो साथियों ने कर दी थी अंकिता की हत्‍या

बता दें कि रिसॉर्ट रिसेप्‍शनिस्‍ट अंकिता भंडारी उम्र 19 वर्ष की विगत 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता भंडारी की नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम की ओर से नहर का पानी बंद किया गया था।

एसडीआरएफ ने चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश की

See also  असम में तीसरे चरण में 40 सीटों पर संग्राम, आखिरी दौर में दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे पानी जब काफी कम हो गया तो एसडीआरएफ की टीम की ओर से चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश शुरू की गई थी।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि यहां से एक युवती का शव बरामद किया गया है। जो कि कई दिन पुराना है।

पुष्टि के लिए अंकिता के स्वजन को बुलाया गया

18 सितंबर को अंकिता बिष्ट को नहर में धक्का देकर रिसॉट मालिक पुल्कित आर्या और उसके अन्‍य दो साथियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

आरोपित के रिसॉर्ट में देर रात जेसीबी मशीन से की गई तोड़फोड़

वहीं अंकिता हत्याकांड के आरोपित के रिसॉर्ट में शुक्रवार देर रात एक जेसीबी मशीन पहुंची और तोड़फोड़ की। जेसीबी ने रिसॉर्ट के एक हिस्से में तोड़फोड़ की।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...