Home Breaking News श्रद्धा के सिर की तलाश, आफताब के खुलासे के बाद तालाब खाली करवा रही पुलिस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

श्रद्धा के सिर की तलाश, आफताब के खुलासे के बाद तालाब खाली करवा रही पुलिस

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या मामले को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा के सिर को एक तालाब में फेंकने की बात कबूल कर ली है। दिल्ली पुलिस नगर निगम के कर्मचारियों के साथ एक तालाब को खाली करा रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है की आफताब ने श्रद्धा का सिर तालाब में फेंकने की बात कबूली है। बताया जा रहा है कि आफताब के कहने पर दिल्ली पुलिस मैदान गढ़ी स्थित मडूनी तालाब को खाली करवा रही है।

महरौली के जंगल में फेंके शव के अन्य टुकड़े

बता दें कि दिल्ली के महरौली में लिव इन में रह रहे आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और फिर दिल्ली के अलग अलग ठिकानों में उसे फेंक दिया। दिल्ली के महरौली जंगल में आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंकने की बात कबूल की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जंगल से कुछ हड्डियां बरामद की है। सिर को लेकर आफताब ने पुलिस को कुछ नहीं बताया था।

परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते समय डूबा जयपुर का बुजुर्ग पर्यटक, खोज में जुटी एसडीआरएफ

श्रद्धा के पिता और भाई के ब्लड सैंपल से होगी DNA जांच

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पिता और भाई का ब्लड सैंपल लिया है। जंगल से मिले हड्डियों का डीएनए जांच किया जाएगा, ताकि श्रद्धा की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में आसानी हो सके। एक हफ्ते में डीएनए जांच की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। फिलहाल दिल्ली पुलिस श्रद्धा का सिर बरामद नहीं कर सकी है। आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है, जिसके कारण पुलिस को अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल सके हैं।

See also  70 लोगों को अमेरिकी रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट के बाद बाहर निकाला गया

आफताब के घर के बाहर जुटी लोगों की भीड़

वहीं रविवार की सुबह दिल्ली के छतरपुर स्थित आफताब के घर के बाहर अचानक भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। स्थानीय लोगों के साथ साथ विभिन्न संस्थानों के मीडिया कर्मी भी वहां जुट गए है। स्थानीय लोगों व मीडिया कर्मियों को आफताब के घर के पास जाने से रोकने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बल व दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात करना पड़ा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...