Home Breaking News सेबी ने चार्ट का बाप नाम से ऑपरेट करने वाले फाइनेंशियल फ्लूएंसर पर लगाया बैन, 17.20 करोड़ रुपये लौटाने के दिए आदेश
Breaking Newsव्यापार

सेबी ने चार्ट का बाप नाम से ऑपरेट करने वाले फाइनेंशियल फ्लूएंसर पर लगाया बैन, 17.20 करोड़ रुपये लौटाने के दिए आदेश

Share
Share

नई दिल्ली। शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी एक फाइनेंशियल फ्लूएंसर है। इन्हें सोशल मीडिया पर बाप का चार्ट (Baap Of Chart) कहा जाता है। इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

इस शिकायत को लेकर सेबी ने बुधवार 25 अक्टूबर 2023 को एक अंतरिम आदेश जारी किया। इस आदेश में सेबी ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी को बैन कर दिया। वह शेयर मार्केट में किसी भी तरह का कोई डील नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें 17.2 करोड़ रुपये भी जमा करना होगा।

सेबी ने जारी किया आदेश

सेबी के होल-टाइम डायरेक्टर अनंत नारायण ने आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश में कहा कि यह क्लाइंट्स को शेयर बाजार में तगड़ा रिटर्न देने का झांसा देकर लुभाया जाता है। नसीरुद्दीन अंसारी के यूट्यूब चैनल पर 4 लाख से ज्यादा और एक्स (X) पर 70,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह एक अनरजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजरी चलाते थे।

सेबी ने इस मामले में जनवरी 2021 से जुलाई 2023 तक परीक्षण किया है। इस जांच के बाद ही सेबी ने यह आदेश जारी किया है। सेबी ने 45 पेज के अंतरिम आदेश जारी किया था।

सेबी ने बताया कि नसीरुद्दीन अंसारी कई सोशल मीडिया पर खुद को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बताते थे। वह अपने फॉलोअर्स से एजुकेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहते हैं। इसके अलावा वह निवेशकों को शेयर बाजार में तगड़ा मुनाफा देने का भी झांसा देते हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग कोर्स भी देता था।

See also  भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

अब सेबी के आदेश के बाद नसीरुद्दीन अंसारी किसी भी तरह का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट डील नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें एस्क्रो अकाउंट में 15 दिन के भीतर 17.2 करोड़ रुपये जमा करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो सेबी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...