नोएडा। आगामी दिनों में विभिन्न परीक्षाओं और महत्वपूर्ण दिवसों को ध्यान में रखते हुए जिले में 20 जुलाई तक धारा-144 प्रभावी रहेगी। इस समयावधि में किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह नहीं बनाया जाएगा। संस्थानों के आस-पास ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी या शूटिंग नहीं की जाएगी।
सात कोतवाली प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को जिले में सात कोतवाली प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए हैं। पीआरओ पुलिस आयुक्त धर्मप्रकाश शुक्ला को सेक्टर-20 कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2023 : मेला क्षेत्र 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बंटा
सेक्टर-20 कोतवाली के निरीक्षक मनोज कुमार आईटी सेल नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्टर-39 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चाहर को सेक्टर-126 कोतवाली व पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को सेक्टर-39 कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है।
सेक्टर-126 कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र कुमार को आइटी सेल नोएडा में तैनात किया गया है। नालेज पार्क कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को दंड मिलने के कारण आइटी सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक विपिन कुमार को नालेज पार्क कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ चौकी के उपनिरीक्षक विनीत राणा को सेक्टर-142 कोतवाली का चार्ज दिया गया है।
इकोटेक-1 कोतवाली की प्रभारी उपनिरीक्षक सरिता मलिक एक्सप्रेस-वे कोतवाली का चार्ज दिया गया है। सेक्टर-142 कोतवाली के प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम कुमार को दंड मिलने के कारण आइटी सेल ग्रेटर नोएडा भेजा गया है वहीं उपनिरीक्षक अनुज पवार को इकोटेक-1 कोतवाली का चार्ज दिया गया है।