Home Breaking News सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने 21 लाख की शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने 21 लाख की शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के रवि चौहान, नकुल नागर, आशीष के रूप में हुई है। गिरोह में शामिल दिल्ली का कमल किशोर उर्फ केपी, मनोज व तीन लोग फरार होने में कामयाब रहे हैं। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

मां को सबक सिखाने के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, पढ़ें लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी का कबूलनामा

गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से क्रिसमस, नववर्ष में खपत के लिए लाई गई हरियाणा प्रांत की 21 लाख रुपये कीमत की 4,500 लीटर (386 पेटी) शराब, छह मोबाइल फोन व 40 हजार 300 रुपये नकद बरामद किए हैं।

मुख्य सरगना का फैला है दिल्ली-एनसीआर में जाल

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि शराब तस्करी का मुख्य सरगना कमल किशोर उर्फ केपी है। जो गुरुग्राम से शराब लेकर दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में रूट बदल-बदलकर अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करता है।

नई साल के लिए कर रहे थे सप्लाई

एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपित दिल्ली, नोएडा के सीमावर्ती क्षेत्र में पार्किंग में शराब से भरी गाड़ी खड़ी कर छोटी कारों में शराब की पेटियां लादकर आपूर्ति करता है। आरोपितों के पास से बरामद शराब को क्रिमसम, नव वर्ष के कार्यक्रम में आपूर्ति के लिए ले जाई जा रही थी।

आरोपित कई कारों में शराब भरकर लेकर चलते हैं। जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में आसानी से आपूर्ति की जा सके। गिरोह पिछले दस वर्षों से सक्रिय है। आरोपित कमल किशोर उर्फ केपी के खिलाफ दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में शराब तस्करी व जघन्य अपराधों के 27 मुकदमे पंजीकृत हैं।

See also  ऑनलाइन बीयर खरीदना भारी पड़ा, ठग ने 84 हजार उड़ाए

पहला मुकदमा 32 साल पहले दर्ज हुआ

आरोपित के खिलाफ पहला मुकदमा करीब 32 वर्ष पहले वर्ष-1990 में दर्ज हुआ था। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है।

फेज-1 और सेक्टर-24 कोतवाली ने भी पकड़े तस्कर

फेज-1 कोतवाली पुलिस तीन तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 पेटी शराब हरियाणा मार्का व एक छोटा हाथी (टेंपों) बरामद किया है। आरोपितों की पहचान दिल्ली के सलीम, अजय, ताजीब के रूप में हुई है। सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से 48 पव्वा देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है। आरोपित की पहचान सेक्टर-11 के राकेश कुमार के रूप में हुई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...