Home Breaking News मुरादाबाद में चेंजिंग रूम में महिला के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में चेंजिंग रूम में महिला के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

Share
Share

मुरादाबाद: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मॉल में काम करने वाली एक महिला से बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसमें सुपरवाइजर और हाउस कीपर ने भी आरोपी का साथ दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांट रोड स्थित पीवीआर मॉल में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करने वाली पीड़ित महिला के साथ उसी मॉल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि साथ ही सुपरवाइजर और हाउसकीपिंग स्टाफ ने अपराध करने में आरोपी का साथ दिया।

इस घटना के बाद में आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद पीड़िता नौकरी छोड़कर कुछ समय तक चुप रही। इसी डर की वजह से वह घर में गुमसुम रहने लगी। दो दिन पहले पति के पूछने पर महिला ने आपबीती सुनाई।

दैनिक पंचांग से जानिए, आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

एसएसपी (SSP) हेमराज मीणा ने कहा, “महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 27 फरवरी को जब वह मॉल के चेंजिंग रूम में अपने कपड़े बदल रही थी, तो एक सुरक्षा गार्ड ने जबरदस्ती कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया।”

एसएसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर लि गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है, साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, एसएसपी ने आश्वासन दिया, “किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस घटना में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

See also  घाटमपुर में बड़ा हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से आठ लोग दबे, दो की मौत

सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 342 ,504, 506, 376, 120 बी और 354 (क) में केस दर्ज किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...