Home Breaking News नोएडा में 10 KM शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात; ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में 10 KM शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, एक हजार पुलिसकर्मी तैनात; ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

Share
Share

दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-45 में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज यानी 9 अप्रैल को शोभायात्रा शुरू हो चुकी है. शोभा यात्रा में शामिल कुछ लोगों के हाथ में तलवार व अन्य हथियार भी है. ऐसे लोग दुपहिया वाहनों पर चल रहे हैं. शोभा यात्रा में शामिल एक व्यक्ति ने सवाल पूछने पर बताया कि अपनी मर्जी से तलवार लेकर चल रहा हूं.

इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा का कहना है कि हनुमान जी सनातन धर्म में भक्ति शक्ति का स्वरूप होता है. यह पूछे जाने पर कि ऐसे में शोभा यात्रा में शांति भंग न हो, इसके लिए क्या उपाय किए गए हैं. इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि हनुमान जी सब सही करेंगे.

भगवा टी-शर्ट पहने और हाथों में भगवा ध्वज और हथियार लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के बीच निकली हनुमान जयंती की विशाल शोभा यात्रा

दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार यानि 9 अप्रैल को हिंदू रक्षा दल की शोभायात्रा सौ फुटा रोड लोनी में निकल रही है जो ट्रोनिका सिटी में जाकर खत्म होगी. इस शोभायात्रा में लगभग 50 झांकियां भी शामिल हैं. इसके अलावा, हजारों की संख्या में हिंदू रक्षा दल के सदस्य सड़कों पर उतरे हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. ये शोभायात्रा ट्रोनिका सिटी के हनुमान मंदिर पर जाकर खत्म होगी.

दूसरी तरफ हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. शोभा यात्रा सेक्टर-45 स्थित कांशीराम पार्क से शुरू होकर सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी. 10 किलोमीटर तक की हनुमान शोभायात्रा के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें 200 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. शोभा यात्रा पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. डीसीपी हरीश चंद्र के मुताबिक नोएडा में जिस रूट से शोभायात्रा निकाली जा रही है, उससे जुड़े संवेदनशील जगहों पर फोर्स तैनात कर दी गई है. अगर किसी ने शोभा यात्रा के दौरान अशांति फैलाने की हरकत की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

See also  क्या ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने का होगा ASI सर्वे? आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...