Home Breaking News उर्फी जावेद के कपड़ों को देख भड़का शख्स, खराब कर रहीं इंडिया का नाम, एक्ट्रेस बोली- तेरे बाप का क्या जाता है
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्फी जावेद के कपड़ों को देख भड़का शख्स, खराब कर रहीं इंडिया का नाम, एक्ट्रेस बोली- तेरे बाप का क्या जाता है

Share
Share

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पहुंचीं जहां उन्हें  एक ऐसा शख्स मिला जो उन्हें सबके सामने डांटने लगा. शख्स उर्फी को उनके कपड़ों के लिए डांटता दिखा. वहीं उर्फी जावेद ने भी उस शख्स पर अपना गुस्सा बरसाया.

एयरपोर्ट पर अंकल ने उर्फी पर बरसाया गुस्सा!

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ग्रीन कलर का बैकलेस कॉटन मैक्सी ड्रेस पहने एयरपोर्ट के अंदर दिखती हैं. जब पैपराजी उर्फी को कवर कर रहे होते हैं, तभी एक शख्स अपने दोनों हाथों में स्टील के ग्लास के साथ दिखाई देता है, जो वहां से गुजर रहा होता है, वह शख्स उर्फी को देख कर कहता है-इंडिया में ऐसा नहीं, हमारा नाम खराब होता है.

इस पर उर्फी पलटती हैं और उस शख्स से कहती हैं- ‘आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा ना आपके बाप का कुछ, तो जाओ अपना काम करो.’ इसके बाद उर्फी की मैनेजर बीच बचाव में आगे आती हैं और वह उर्फी को आगे जाने के लिए कहती हैं, इस बीच उर्फी का मूड काफी खराब सा भी नजर आता है.

इस वीडियो पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई लोग वीडियो को देख रिएक्ट करते दिखे. वहीं ज्यादातर लोग उर्फी पर भड़कते नजर आए.  यूजर्स कहते दिखे कि क्या तमीज है आप ऐसे अपने पिता से भी बात करती होंगी. तो किसी ने कहा-आपकी  पिता के उम्र के हैं. एक ने कहा- सही टोका. तो कोई बोला-रिस्पेक्ट है बॉस यूं सबके सामने बोलना. एक यूजर ने कहा- ये पहली बार हुआ है, किसी ने उर्फी को मुंह पर बोला है.

See also  दीपिका सिंह की आंखों को ये क्या हुआ, 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का गर्मी से हुआ बुरा हाल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...