Home Breaking News सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ी, घर में चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ी, घर में चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज

Share
Share

सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की तबीयत बिगड़ गई है. दोनों घर पर हैं, उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीमा से मिलने के लिए एक वकील घर पर पहुंचे हैं. बता दें कि सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद जब दोनों घर पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में कल दोनों ने मीडिया से बात की थी.

यूपी एटीएस के सवालों के जवाब में सीमा हैदर ने कहा है कि उसने कोई भी बात छिपाई नहीं. सब सच-सच बताया है. सीमा ने कहा कि वो सिर्फ अपने प्यार के लिए बगैर वीजा भारत आई है. उसने कोशिश की थी वीजा के लिए, लेकिन नहीं मिल पाया तो ये कदम उठाना पड़ा.

दरअसल, नोएडा के सचिन मीणा और सीमा हैदर की लवस्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. उस समय कोरोना फैला हुआ था, लोग घरों में कैद थे. पाकिस्तान के कराची में रह रही सीमा ने अपने मोबाइल में पबजी गेम डाउनलोड किया था. नोएडा में सचिन मीणा भी ये गेम खेलता था.

Aaj Ka Panchang, 22 July 2023: आज सावन शुक्ल चतुर्थी तिथि, जानें सभी शुभ मुहूर्त और योग का समय

पबजी खेलते समय संयोग से शुरू हुई थी दोनों की लवस्टोरी

संयोग से सीमा और सचिन दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे के साथ पबजी खेलने लगे. इसी दौरान दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और एकसाथ रहने का फैसला कर लिया, लेकिन दोनों को शायद ये अंदाजा नहीं होगा कि मिलने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में इनकी लवस्टोरी एक बड़ा मुद्दा बन जाएगी.

See also  PoK में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बगावत! संविधान में बदलाव को लेकर सड़कों पर उतरी जनता

वरमाला डालते हुए सीमा और सचिन की तस्वीरें आईं सामने

सीमा हैदर की शादी हो चुकी थी. उसके चार बच्चे हैं. ये सब बातें सीमा ने सचिन को बता दी थीं. सचिन सीमा और उसके चारों बच्चों को अपनाने को तैयार हो गया. करीब तीन साल तक चली बातचीत के बाद दोनों नेपाल पहुंचे और वहां एक होटल लेकर सात दिन तक साथ रहे. खूब मस्ती की, घूमे.

सीमा और सचिन का कहना है कि उन्होंने नेपाल में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इसके बाद बिना वीजा सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा आ गई. सीमा और सचिन की कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें दोनों के गले में वरमाला दिख रही है और सीमा सचिन के पैर छूती नजर आ रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...