Home Breaking News कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 17 में भाग लेने पर सीमा हैदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी शो में…
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

कपिल शर्मा शो और बिग बॉस 17 में भाग लेने पर सीमा हैदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी शो में…

Share
Share

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कपिल शर्मा शो व बिग बॉस में शामिल होने का ख्वाब तो सभी देखते हैं. इन दोनों में से किसी भी शो से ऑफर मिलना बड़े बड़े कलाकार के लिए बड़ी बात होती है, लेकिन ऑफर आए और कोई इस शो में जाने से मना करे तो आप क्या कहेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी बाला सीमा हैदर की. सीमा हैदर को इन दोनों शो से ऑफर मिले हैं. लेकिन उसने फिलहाल इसमें जाने से इंकार किया है. हालांकि सीमा की ओर से इस ऑफर को खारिज भी नहीं किया गया है.

सीमा हैदर ने खुद इस बात का खुलासा किया है. उसने बताया कि कपिल शर्मा शो में शामिल होने के लिए उसे और उसके पति सचिन मीणा को ऑफर मिला था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन दोनों को मुंबई बुलाया गया था. इसी प्रकार उसे सलमान खान के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से भी ऑफर मिला था. सीमा ने बताया कि इनमें से किसी भी शो में जाने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है. उसने कहा कि जब भी ऐसा कोई प्लान बनेगा तो वह जरूर बताएगी.

3 दिन के ‘दिल्ली लॉकडाउन’ में क्या शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी? क्या है आदेश

सीमा हैदर का यह बयान सामने आने के बाद उसके वकील एपी सिंह ने भी वीडियो बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर भी इनमें से किसी भी शो में शामिल होना सीमा के लिए ठीक नहीं है. वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा फिलहाल जांच के दायरे में है. सरकारी एजेंसिसयां जांच कर रही हैं. जांच के बाद ही इस तरह के किसी शो या कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीमा और सचिन से भी बात की है.

See also  फादर स्टैन स्वामी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

सीमा हैदर ने इस संबंध में जारी किए वीडियो बयान की शुरूआत एक बार फिर जय श्रीराम के साथ की है. इसी के साथ उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं. बता दें कि पाकिस्तान से आने के बाद सीमा हैदर ने इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया था. यही नहीं, सीमा लगातार हिंदू धर्म के विभिन्न त्यौहारों को भी हिंदू परंपरा के मुताबिक मना रही है. वह व्रत रख रही है और भगवान की मूर्तियों के सामने पूजा भी कर रही है. अभी चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए भी उसने व्रत रखा था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...