नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनिया भर के लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के कराची से अवैध रूप से भारत आई महिला सीमा हैदर ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं।
सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा अपने पति सचिन मीणा और चारों बच्चों के साथ केक काटकर खुशी जाहिर कर रही हैं।
PM मोदी ने दुनिया में बढ़ाया भारत का मान: सीमा हैदर
वीडियो में वह कहती हैं कि आज हम मोदी जी का जन्मदिन मना रहे हैं। मेरे भाई डॉ. एपी सिंह ने मुझे मोदी जी द्वारा देश में कई कामों के बारे में जानकारी दी।
नई संसद के गजद्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, कल से विशेष सत्र की शुरुआत
वो आगे कहती हैं, ‘मुझे बहुत खुशी हुई है कि मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है। वहीं, वीडियो के अंत में सीमा हैदर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाती हुई नजर आ रही हैं।’
इससे पहले उन्होंने सनातन अपनाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर अपने गुरु जी से गुरु दीक्षा ली थी।
मुझे सनातन से काफी सुकून मिला है सीमा
इन दिनों देश में सनातन धर्म को लेकर वाद-विवाद हो रहा है। इसी बीच Seema Haider ने सनातन धर्म अपनाने के बाद का अपना अनुभव साझा किया है और बताया कि उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर अपने गुरु जी से गुरु दीक्षा ले ली है।
इस वीडियो में वह सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों में निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं लोग क्यों ऐसी बाते कर रहे हैं, जबकि सनातन धर्म अपनाने के बाद उन्हे काफी सुकून मिला है।