ग्रेटर नोएडा: आज क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है। दोनों देशों की टीम खेल मैदान में डटी हुई है। ऐसे में पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में आई पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने भारतीय टीम की जीत के लिए व्रत रखा है। सीमा हैदर का कहना है कि आज मेरा व्रत है… भारत की टीम ही फाइनल मैच जीतेगी।
आपको बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के लिए देशभर में हवन पूजन किए जा रहे है। मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारों में जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी भारत की जीत के लिए दुआ की है।
सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीमा हैदर को पूजा करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। सीमा ने कहा कि आज उसका उपवास है और उसकी दुआ खाली नहीं जाएगी। सीमा ने कहा कि हम सभी देवी देवताओं से दुआ करते हैं कि भारत का परचम पूरी में दुनिया में लहराए। साथ ही सीमा ने कहा कि पीएम मोदी भी आज मैच देखने जाएंगे मेरी प्रार्थना है कि भारत की जीत हो।