Home Breaking News सफेद बाघिन गीता को बाड़े में भेज तेंदुए के बच्चों का नाम रखे चंडी और भवानी —सीएम योगी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सफेद बाघिन गीता को बाड़े में भेज तेंदुए के बच्चों का नाम रखे चंडी और भवानी —सीएम योगी

Share
Share

गोरखपुर: देश भर में विविध कार्यक्रमो के बीच मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह के तहत आज बुधवार का दिन गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए बेहद खास रहा। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिड़ियाघर में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता को क्रॉल से मुख्य बाड़े में प्रवेश कराने के साथ तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण भी किये। मुख्यमंत्री द्वारा व्हाइट टाइगर को मुख्य बाड़े में प्रवेश कराए जाने के साथ ही आने वाले पर्यटक अब सफेद बाघिन का दीदार भी कर सकेंगे।

गोरखपुर में चिड़ियाघर स्थापित करने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही है। मार्च 2021 को उन्होंने इसका लोकार्पण किया था। उनकी मंशा शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान को देश का नायाब चिड़ियाघर बनाने की है। उनकी ही पहल पर उनके दूसरे मुख्यमंत्रित्वकाल में सरकार की सौ दिन की कार्ययोजना में गोरखपुर चिड़ियाघर को व्हाइट टाइगर की सौगात देने का निर्णय लिया गया था। कार्ययोजना पर अमल करते हुए 20 जून की रात गीता नाम की सफेद बाघिन को लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया। इस व्हाइट टाइगर को अनुकूलन के लिए पहले क्वारन्टीन किया गया और फिर क्रॉल में रखा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंच व्हाइट टाइगर को क्रॉल से मुख्य बाड़े में रिलीज किये
चिड़ियाघर में सीएम योगी तेंदुए के दो बच्चों का नामकरण भी किये तेंदुए के बच्चे रेस्क्यू करा कर चिड़ियाघर के अस्पताल में रखे गए थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पशुओं के प्रति स्नेह भाव के लिए भी जाने जाते हैं। इसके पूर्व सीएम योगी 18 मार्च को गोरखपुर चिड़ियाघर आए थे। तब उन्होंने हर और गौरी नाम के दो गैंडों को केला खिलाया था। सीएम ने दोनों गैंडों को प्यार से उनका नाम लेकर बुलाया तो वे बाड़े में उनके पास आ गए थे।
आज इस अवसर पर वन्य जीव राज्य मंत्री डॉ अरुण सक्सेना भी मंच पर मुख्यमंत्री के साथ रहे ।
आज अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जानवर भी
अपने हित अनहित को समझते है और विनोदपूर्ण लहजे में कहा कि इसी कारण रवि किशन को देख कर जानवर डर गए थे और जब मैं ने उन सबको अपने पास लिये तो वो डरे नही ।

See also  औषधीय प्रजातियों की महत्ता याद आई कोरोना काल में : योगी आदित्यनाथ
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...