Home Breaking News NSG के DG बने सीनियर IPS बी श्रीनिवासन, सतीश कुमार को बनाया गया रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO
Breaking Newsराष्ट्रीय

NSG के DG बने सीनियर IPS बी श्रीनिवासन, सतीश कुमार को बनाया गया रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO

Share
Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी हैं।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी।

श्रीनिवासन इस समय बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक हैं। एनएसजी महानिदेशक का पद नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद से रिक्त था। नलिन प्रभात को इस वर्ष अप्रैल में 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) तक के कार्यकाल के लिए एनएसजी प्रमुख नियुक्त किया गया था।

वर्तमान महानिदेशक आरआर स्वैन जम्मू-कश्मीर में तैनात

हालांकि, केंद्र ने 15 अगस्त को उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात, 30 सितंबर को वर्तमान महानिदेशक आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की बागडोर संभालेंगे।

See also  IPS लक्ष्मी सिंह होंगी नोएडा की नई पुलिस कमिश्नर, आलोक सिंह की लेंगी जगह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...