Home Breaking News मुरादाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, युवक ने हथौड़े से दादी और बुआ को उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, युवक ने हथौड़े से दादी और बुआ को उतारा मौत के घाट

Share
Share

मुरादाबाद। रेलवे हरथला कॉलोनी आजाद नगर में पोते साहिल शर्मा उर्फ सानू ने ऑटो ना दिलाने पर बुआ वंदना शर्मा का सिर हथौड़ी से कूचकर हत्या कर दी। बचाने आई दादी सरोज शर्मा को भी उसने नहीं छोड़ा और उसी हथौड़ी से दादी का भी सिर कुचलकर मार डाला।

साहिल ने सोते समय बुआ के सिर पर हथौड़ी से प्रहार किया। फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए बरामदे में लेकर पहुंच गया। यहां पर सिर के बाद हथौड़ी से मुंह पर भी वार किये किए।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बरेली स्थित अपनी फुफेरी बहन के घर पहुंच गया। बहनोई को सिलसिलेवार घटनाक्रम की जानकारी दी। बहनोई के पैरों तले जमीन खिसक गई।

हिम्मत कर वह आरोपी को सिविल लाइंस थाने लेकर पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। आरोपी को लेकर पुलिस घर पहुंची और उसकी निशानदेही पर दोनों शव बरामद किये।

यह है पूरा मामला

रेलवे हरथला कालोनी आजाद नगर निवासी सरोज शर्मा (90) के पति ओमप्रकाश शर्मा की मृत्यु हो चुकी है। वह रेलवे विभाग में लोको पायलट थे। उनकी लगभग 20 साल पहले मृत्यु हुई थी। पति की मृत्यु के चलते पत्नी सरोज शर्मा को 35 हजार रुपये मिल रही है।

तीन बेटी और एक बेटे में सरोज ने बेटी सीमा और संगीता की शादी गाजियाबाद में की थी। बेटे नरेश कुमार शर्मा की शादी मुरादाबाद की बीना के साथ हुई थी। तीसरी बेटी वंदना शर्मा (60) ने शादी नहीं की थी।

नरेश कुमार और पत्नी बीना की लगभग दस साल पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। इनका बेटा साहिल शर्मा उर्फ सोनू अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा के साथ रहने लगा।

See also  CM योगी का सख्त एक्शन, बाढ़ कार्यों में लापरवाही पर 5 एडीएम एफआर और 5 आपदा विशेषज्ञ से जवाब-तलब

पुलिस के अनुसार, साहिल की मां का एक प्लाट लाइनपार में था, जिसे कुछ दिनों पहले बेच दिया था। प्लाट के कुछ रुपये आ गए थे जो इसकी बुआ वंदना शर्मा के पास थे। कई दिनों से साहिल बुआ से ऑटो खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था।

रुपये नहीं मिलने पर आए दिन विवाद कर रहा था। गुरुवार की रात मां-बेटी एक कमरे में तो साहिल दूसरे कमरे में सोया था। शुक्रवार को सुबह छह बजे साहिल सोकर उठा और घर में रखी हथौड़ी उठाकर दादी और बुआ के कमरे में पहुंच गया।

जाते ही हथौड़ी से बुआ पर प्रहार कर दिया। हथौड़ी मुंह पर लगी तो उन्होंने शोर मचा दिया। आरोपी ने बेड पर लेटे हुए ही कई प्रहार उनके सिर पर कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बुआ के बाल पकड़कर घसीटता हुआ बरामदे में लेकर पहुंच गया। बरामदे में भी बुआ के सिर और मुंह पर हथौड़ी से कई प्रहार किए। इससे उनकी मृत्यु हो गई। बचाने आई दादी के सिर पर भी हथौड़ी से हमला कर दिया। इससे उनकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी ने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया और गाजियाबाद रहने वाली बुआ सीमा की बेटी पूजा निवासी बरेली के बड़ी बमनुपरी स्थित घर पहुंच गया। यहां पर जाकर उसने अपने फुफेरे बहनोई सुबोध शर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी।

सुबोध ने मामले की जानकारी फोन करके अपने साले विशाल को दी। तय योजना के अनुसार, सुबोध शर्मा आरोपी साहिल को लेकर मुरादाबाद की तरफ चल दिए, जबकि विशाल अन्य परिजनों के साथ मुरादाबाद की तरफ रवाना हो गया।

See also  प्यार में सविता से ललित बनी युवती... जेंडर चेंज कर सहेली से की शादी, पुलिस ने खोला राज

दोनों फव्वारा चौक पर पहुंच गए। इसके बाद साले-बहनोई आरोपी साहिल को लेकर सिविल लाइंस थाने में पहुंचे। उस समय इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना शहर में थे। दोहरे हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी तो खलबली मच गई।

सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता थाने पहुंच गए। घटना की जानकारी ली और उच्चाधिकारियों को बताया। इसके बाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंच गए। फोरेंसिक टीम पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...