Home Breaking News नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध बैग मिलने से फैली सनसनी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध बैग मिलने से फैली सनसनी

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित मेट्रो स्टेशन पर बुधवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई। मेट्रो स्टेशन के गेट के सामने एक संदिग्ध बैग मिला। आनन-फानन में सीआइएसएफ और नोएडा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जांच कराई तो पता चला कि एक व्यक्ति बैग टांगकर कहीं चला गया था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति बुधवार दोपहर सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा। उसके हाथ में एक बैग था। उसने बैग मेट्रो स्टेशन के गेट के सामने टांग दिया और फास्टफूड खाने के लिए चला गया। इसी बीच संदिग्ध बैग होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।

… जब खोला गया बैग

दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली। इसके बाद जगह को घेरकर खाली करवाया गया। मौके पर डाग स्क्वायड और डिटेक्टर मशीन लाई गईं। जब यह तय हो गया कि बैग के अंदर कुछ भी विस्फोटक नहीं है उसके बाद बैग खोला गया तो उसमें सामान निकला।

फिर यह अनुमान लगाया गया कि कोई बैग रखकर भूल गया होगा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थाेड़ी देर बाद बैग को ढूंढते हुए व्यक्ति सीआइएसएफ के जवान के पास पहुंचा। जहां उससे पूछताछ की और बैग सौंप दिया।

See also  भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड की इस टीम में मिली जगह, पढ़िए पूरी खबर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...