नई दिल्ली। आदर्श नगर इलाके में शनिवार की देर शाम फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस बाबत एफआइआर दर्ज कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। हालांकि, आशंका है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग कारण हो सकता है। आदर्श नगर थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीया दीपा परिवार के साथ भलस्वा इलाके में रहती थी। वह आदर्श नगर के केवल पार्क स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में नौकरी बतौर टेली कॉलर नौकरी करती थी। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम वह आफ़िस में मौजूद थी। तभी हमलावर वहां आया और चाकू निकालकर दीपा पर हमला शुरू कर दिया। उसने दीपा का गला रेत दिया।
इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की । पुलिस ने इस मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपित को कुछ ही देर में दबोच लिया। पुलिस अभी उसकी पहचान उजागर नहीं कर रही है । बताया जा रहा है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रवि गंगवाल और नंदू गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश पारस अग्रवाल और थान सिंह पर लूटपाट व हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास पुलिस ने पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज कुमार की टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पारस अग्रवाल बदरपुर का रहने वाला है, जबकि थान सिंह पश्चिमी दिल्ली इलाके का रहने वाला है। थान सिंह पर हत्या का मामला दर्ज है। दोनों बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वे कुख्यात गैंगस्टर रवि गंगवाल और नंदू गिरोह के सदस्य हैं। पारस दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की तस्करी भी करता है। इन हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं।