Home Breaking News वाराणसी जेल अधीक्षक पर महिला डिप्टी जेलर के शोषण के गंभीर आरोप, सीएम योगी से न्याय की गुहार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

वाराणसी जेल अधीक्षक पर महिला डिप्टी जेलर के शोषण के गंभीर आरोप, सीएम योगी से न्याय की गुहार

Share
Share

‘तीन साल पहले कांस्टेबल से डिप्टी जेलर बनी. बहुत खुश थी, लेकिन पिछले डेढ़ साल से इस राक्षस (जेल अधीक्षक उमेश सिंह) ने जीना हराम कर रखा है. इसके रहते जेल में कोई महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं है’ वाराणसी जिला जेल की डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ये कहकर रोने लगती हैं. मीना कनौजिया ने बताया कि मेरे पहनावे को लेकर और दूसरी वजहों को लेकर जेल अधीक्षक उमेश सिंह छिंटाकशी तो किया करते थे लेकिन उनके घर पर बुलाने पर मेरे इंकार करने के बाद तो इंतहा हो गई है.

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ने बताया कि अब तो मुझे मेरी और मेरे घरवालों की जिंदगी पर भी खतरा महसूस होने लगा है. मैंने हिम्मत कर के आज मीडिया से अपना दर्द साझा किया है और मीडिया के माध्यम से ही मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगा रही हूं कि मुझे न्याय दिलाइए. क्योंकि सारे बड़े अधिकारी उमेश सिंह के खिलाफ बोलने से डरते हैं. इससे पहले भी एक डिप्टी जेलर रतन प्रिया ने उमेश सिंह के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए थे, लेकिन उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ.

डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

डिप्टी जेलर ने कहा कि उमेश सिंह कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद चुनाव लडूंगा और जेल मंत्री बनूंगा. तब जिन लोगों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं उनके साथ मैं वैसा ही सलूक करूंगा. मेरे खिलाफ शासन, प्रशासन और मुख्यालय कुछ नहीं करेगा. डिप्टी जेलर ने कहा कि जेल अधीक्षक को ये लग गया कि इसके रहते जेल में मनमानी नहीं हो पाएगी तो उसकी प्रताड़ना और बढ़ गई. मैं शासन से यही कहना चाहती हूं कि मेरा और इनका (जेल अधीक्षक उमेश सिंह) दोनों का ट्रांसफर यहां से कर दिया जाए.

See also  मिड डे मील में थाली लेकर नहीं पहुंचा छात्र तो प्रधानाध्यापिका ने की पिटाई, बच्चे की नाक से निकला खून

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का हुआ ट्रांसफर

इनके रहते सरकार का स्लोगन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ साकार नहीं हो पाएगा. उमेश सिंह के रहते महिला अधिकारी और कर्मचारी जिला जेल में सुरक्षित नहीं हैं. TV9 भारतवर्ष ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. खबर लिखे जाने तक ये जानकारी मिली कि डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का ट्रांसफर नैनी जिला जेल में कर दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...