Home Breaking News Noida: तार टूटने के कारण गिरी नामी अस्पताल की सर्विस लिफ्ट, महिला समेत चार कर्मचारी घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida: तार टूटने के कारण गिरी नामी अस्पताल की सर्विस लिफ्ट, महिला समेत चार कर्मचारी घायल

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में बृहस्पतिवार दोपहर एक सर्विस लिफ्ट गिरने के कारण महिला समेत चार कर्मचारी चोटिल हो गए।

गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, क्योंकि हादसे के दौरान लिफ्ट में चार कर्मचारी सवार थे। सूचना पर फायर विभाग की टीम के फेज-2 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक अस्पताल परिसर में भूतल से माइनस -2 में जाने के लिए सर्विस लिफ्ट है।दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली सर्विस लिफ्ट गिरने के कारण चार लोगों को आंतरिक चोट आने पर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जिन्हें चोट आई उनकी पहचान बरौला के सिद्धनाथ (20), भंगेल की सृष्टि श्रीवास्तव (20), सलारपुर के अर्जुन (22) और सुल्तानपुर के सुखदेव (28) के रूप में हुई है।

भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय में हुई

सभी अस्पताल के कर्मचारी है और स्टोर, बागवानी सेक्शन में काम करते हैं। स्टोर भी बेसमेंट में बना है, जहां मेडिकल उपकरण रखने के साथ डायलिसिस का सामान रखा जाता है। जिस दौरान हादसा हुआ उसमें मेडिकल उपकरण को भूतल से नीचे ले जाया जा रहा था। इसमें चोटिल हुए कर्मचारी भी सवार थे।

आशंका है कि भार अधिक होने के कारण लिफ्ट गिरी है। पुलिस की ओर से लिफ्ट के मेंटनेंस संबंधी विषयों की जांच की जा रही है। जिन्हें चोट आई है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया का कहना है कि मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया है।

See also  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम ने किया लोकार्पण और कही ये खास बातें

प्राथमिक जांच में पता चला है कि सर्विस लिफ्ट लगभग आठ फीट की ऊंचाई से गिरी है। जिसमें चार लोगों को मामूली चोट आई है। मामले की जांच की जा रही है। अबतक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिसे सर्विस लिफ्ट बताया जा रहा है वह असल में कार लिफ्ट है, जिसका बहुत कम उपयोग होता है। लिफ्ट भी परिसर के बाहरी हिस्से में लगी है। लिफ्ट का मेंटनेंस समय के अनुरूप कराया जाता है। सभी को मामूली चोट आई है। कोई गंभीर घायल नहीं है।

मेंटेनेंस के मानकों का नहीं होता है पालन

शहर की आवासीय सोसायटियों के अलावा कंपनियों, कार्यालयों, अस्पतालों में आए दिन लिफ्ट खराब होने व गिरने की सूचना आती है। क्योंकि ज्यादातर संचालकों की ओर से लिफ्ट मेंटेनेंस के मानकों का सही से पालन नहीं किया जाता है।

सर्विस लिफ्ट में एक हजार किलोग्राम भार उठाने की क्षमता होती है। जबकि पैसेंजर लिफ्ट में 435 से 700 किलोग्राम भार उठाने तक की ही क्षमता होती है। लेकिन सर्विस लिफ्ट के अलावा पैसेंजर लिफ्ट में क्षमता से अधिक भार उठाया जाता है। जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...