Home Breaking News सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! होटल में चल रहा था जिस्म फिरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! होटल में चल रहा था जिस्म फिरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा

Share
Share

मेरठ। मेरठ का अजब हाल है। शहर के होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है और पुलिस अनजान बनी हुई है। सीओ कैंट ने एएचटीयू और थाना पुलिस के साथ मिलकर शनिवार रात सोहराब गेट डिपो के सामने गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी। पुलिस ने मौके से चार युवक व एक युवती को अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा था।

आरोपितों को भेजा गया जेल

कार्रवाई करते हुए होटल संचालक दो भाइयों को भी मुकदमे में शामिल किया गया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई, लेकिन आरोपित नहीं मिले है। रविवार को पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

अश्लील हरकतें करते हुए मिले

नौचंदी थाना क्षेत्र में सोहराब गेट डिपो के सामने अभिषेक व अभिनव का अमृत भोजनालय व गेस्ट हाउस है। सीओ कैंट रूपाली राय ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी। पुलिस को मौके से एक युवती व चार युवक अश्लील हरकतें करते हुए मिले थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। जांच में सामने आया की सभी आरोपित आसपास के क्षेत्र से है। होटल संचालक ने उनसे आईडी तक जमा नहीं करा रखी थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पूर्व में भी होटल में जिस्मफरोशी होने के साक्ष्य मिले हैं। जिस आधार पर होटल संचालक अभिनव और अभिषेक को मुकदमे में शामिल किया गया।

हाईवे के होटलों में चल रहा गंदा धंधा

दिल्ली-देहरादून, बिजली बंबा बाईपास, दिल्ली रोड समेत आउटर के होटलों में संचालक रात में लड़कियां बुलाते हैं और उनके नाम पर कमरा बुक कर दिया जाता है। इसके बाद ग्राहकों को फोटो भेजकर सौदा करते हैं। एक-एक ग्राहक से चार से पांच हजार रुपये तक वसूले जाते हैं। यदि थाना पुलिस या पीआरवी टीम होटल जाती है तो संचालक उन्हें लड़का-लड़की एक साथ ठहरने की बात बोलकर झांसा दे देते हैं।

See also  Imran Khan की सरकार जानी तय! 150 के पार पहुंचा Petrol, जनता ने कहा- जल्दी बनाओ नया प्रधानमंत्री

फोटो भेजकर बुक करते हैं लड़कियां

होटल मैनेजर का संपर्क कई दलालों से होता है जो युवतियों के फोटो ग्राहकों को भेजते हैं। लड़की पसंद आनने पर दलाल कोडवर्ड में बात कर कमरा बुक करा देते हैं। रात के दस बजने के बाद लड़कियां होटल पहुंचती हैं और जिस्मफरोशी का धंधा शुरू हो जाता है।

इनका कहना है

जिन होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है, उनकी रेकी के लिए टीम लगा दी गई है। शनिवार को अमृत गेस्ट हाउस के मालिक को भी मुकदमे में शामिल किया गया है। जल्द ही जिस्मफरोशी का धंधा बड़े स्तर पर करने वाले गैंग का राजफाश किया जाएगा।

– रोहित सजवाण, एसएसपी, मेरठ।  

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...