Home Breaking News लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ और कौशाम्बी में शाह और योगी, निकाय चुनाव से पहले बनेगा चुनावी माहौल, देंगे अरबों के तोहफे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ और कौशाम्बी में शाह और योगी, निकाय चुनाव से पहले बनेगा चुनावी माहौल, देंगे अरबों के तोहफे

Share
Share

कौशांबी। तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज शुक्रवार से होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मोक्षदायिनी के तट पर बसे कड़ाधाम के फसइया मैदान पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री सुरेश राही व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की गरिमामयी उपस्थित में महोत्सव का उद्घाटन होगा।

कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे अमित शाह

साथ ही 612.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12.40 बजे मां शीतलाधाम कड़ा पहुंचेंगे। वहां से वह 12.50 बजे कार्यक्रम स्थल फसइया मैदान आएंगे। 1.20 से 2.40 बजे के बीच मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों के साथ महोत्सव का शुभारंभ, परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थियों को चेक व सामग्री वितरण और सांसद खेल स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।

Aaj Ka Panchang 07 April 2023 : आज शुक्रवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

कैबिनेट और केन्‍द्रीय मंत्री करेंगे कार्यक्रम में श‍िरकत

जिन परियोनाजाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा, उसमें सड़कें, जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर, नगर पंचायत चरवा में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, अंत्येष्टि स्थल व तालाब सुंदरीकरण के काम शामिल हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। वहीं, तीनों दिनों मशहूर कवि कुमार विश्वास की अपने-अपने राम, अनुसूचितों के रात और वंचितों के राम कथा की बयार बहेगी। सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री असीम अरुण, संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी होंगी। आखिरी दिन रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिभा भौमिक, केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे।

See also  Rishikesh: स्नान के दौरान गंगा में डूबे दिल्ली के 2 युवक, तलाश में जुटी SDRF

सुरक्षा के घेरे में रहेगा कार्यक्रम स्थल, डेढ़ हजार से अधिक रहेगी फोर्स

कौशांबी के अलावा प्रतापगढ़, चित्रकूट, प्रयागराज व फतेहपुर सहित आठ जनपद की पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा में 30 राजपत्रित अधिकारी के अलावा लगभग डेढ़ हजार पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। कार्यक्रम स्थल से लगभग एक किमी दूर पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जहां वाहनों को रोक दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग पैदल जाएंगे। चारों तरफ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक सादी वर्दी में रहेंगे पुल‍िस कर्मी

यही नहीं, गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने हेलीपैड पर अपना हेलीकाप्टर उतारकर ट्रायल किया था। त्रिस्तरीय सुरक्षा में एनएसजी, बीएसएफ, पीएसी व सीआरपीएफ निगरानी करेगी। मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को किस तरह चाक चौबंद रखना है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को रिहर्सल भी कराया गया है। वहीं गुरुवार की दोपहर एडीजी जोन व आईजी प्रयागराज भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया था। उनके निर्देश पर सैनी व कोखराज व कड़ाधाम की पुलिस ने बार्डर पर वाहनों की चेकिंग भी की थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...