Home Breaking News शाहिद अफरीदी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हुए आग-बबूला, BCCI पर लगाए ये आरोप, कहा- ICC दिखाए ‘पॉवर’
Breaking Newsखेल

शाहिद अफरीदी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हुए आग-बबूला, BCCI पर लगाए ये आरोप, कहा- ICC दिखाए ‘पॉवर’

Share
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI और PCB आमने-सामने हैं, अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इसे राजनीति से प्रेरित मुद्दा करार दिया है. उन्होंने चिंता जताई है कि राजनीति के कारण प्रशासकीय तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को ठेस पहुंचेगी. अफरीदी ने ऐसे समय में यह सोशल मीडिया पोस्ट करके निराशा व्यक्त की है जब 29 नवंबर को ICC की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने और हाइब्रिड मॉडल के विषय पर चर्चा की जा सकती है.

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “खेलों को राजनीति से जोड़कर BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अनिश्चित स्थिति में डाल दिया है. मैं हाइब्रिड मॉडल का विरोध करने के PCB के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं, खासतौर पर इसलिए क्योंकि बिना सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम 5 बार भारत दौरा कर चुकी है. इनमें 26/11 हमलों के बाद व्हाइट बॉल द्विपक्षीय सीरीज भी शामिल है. अब समय आ गया है जब ICC और उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स निष्पक्षता बनाए रखकर अपना अधिकार दिखाएं.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही टीम इंडिया के मैचों को यूएई या किसी अन्य देश में करवाए जाने का विरोध कर चुका है. मगर भारत के रुख से ICC भी संकट की स्थिति में फंसा हुआ है क्योंकि शेड्यूल में हो रही देरी के कारण ब्रॉडकास्टर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर दबाव बनाने लगे हैं. फिलहाल के लिए हाइब्रिड मॉडल ही सबसे बेहतर विकल्प नजर आता है, लेकिन पीसीबी का रुख भी आईसीसी के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.

See also  दादरी से बसपा प्रत्याशी आखित सोमवार को क्यों नहीं कर सके अपना नामांकन, जानिए बड़ी वजह

यह तक कहा जा चुका है कि यदि किसी भी तरीके से हाइब्रिड मॉडल को लागू करने का प्रयास किया गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगा. दूसरी ओर टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में ना होने से आईसीसी, ब्रॉडकास्टर्स और यहां तक कि खुद PCB को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...