Home Breaking News मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के घर से शाहिद गिरफ्तार, मनोज राय हत्याकांड में था आरोपी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के घर से शाहिद गिरफ्तार, मनोज राय हत्याकांड में था आरोपी

Share
Share

माफिया मरहूम मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) का परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया है. गाज़ीपुर पुलिस ने आज मुख्तार अंसारी की गैंग IS-191 के फरार चल रहे इनामी सदस्य शाहिद पुत्र कुर्बान को अरेस्ट किया है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के घर पर छापा मारा था, जहां से शाहिद पकड़ा गया. मुख्तार अंसारी का चचेरा भाई मंसूर अंसारी फरार चल रहा है. पुलिस उसे खोज रही है.

जानकारी के अनुसार, शाहिद पुत्र कुर्बान मनोज राय हत्याकांड में वांछित आरोपी है. मनोज राय हत्याकांड का केस मोहम्मदाबाद में दर्ज हुआ था. शाहिद के तीन सहयोगियों पर कोर्ट में ट्रायल भी चल रहा है. वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद हैं. वहीं इस केस में तीन फरार आरोपियों में से एक शाहिद को अंसारी परिवार के बेहद नजदीकी मंसूर अंसारी के घर से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गैंग का 25 हजार के इनामी अपराधी शाहिद के खिलाफ कोर्ट से सीआरपीसी 82 का नोटिस भी जारी है. बावजूद इसके वह हाजिर न होकर फरार चल रहा था.

एसपी ने कहा कि मोहम्मदाबाद में मनोज राय हत्याकांड और बाराबंकी में एंबुलेंस केस में गैंगस्टर का ये आरोपी फरार था. मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी, जो उसका घोषित सहयोगी रहा है, उसके घर से गिरफ्तार हुआ है. मंसूर इसका शरणदाता था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

वहीं मृतक मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी अभी भी आपराधिक मामलों में फरार है. अफशा को लेकर किए गए सवाल पर एसपी ने कहा कि उसकी भी टिप मिली है. पुलिस उस पर भी काम कर रही है. फिलहाल शाहिद पुत्र कुर्बान की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार पर अपराधियों को शरण देने का नया मामला गाजीपुर पुलिस ने दर्ज कर लिया है.

See also  थम नहीं रही सपना चौधरी की मुश्किलें, कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की अर्जी खारिज की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...