Home Breaking News शहनाज के साथ शाहिद कपूर ने की खूब मस्ती
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शहनाज के साथ शाहिद कपूर ने की खूब मस्ती

Share
Share

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल अपनी क्यूट और बबली बातों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। शहनाज जल्द ही बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म के साथ डेब्यू करेंगी। वह इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा शहनाज गिल अपने शो को लेकर सुर्खियों में हैं। नवंबर 2022 में शुरू हुए ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लोग काफी पसंद करते हैं। दो महीने से यह शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

रकुल के बाद नजर आएंगे शाहिद कपूर

‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ सेलिब्रिटी शो है, जिसमें होस्ट शहनाज इंडियन सितारों से मजेदार सवाल पूछती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी जिंदगी के भी कुछ दिलचस्प किस्सों को कैमरे के सामने बयां करती हैं। इस चैट शो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स आ चुके हैं। पिछली बार ‘छत्रिवाली’ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शहनाज की स्पेशल गेस्ट थीं। इस बार दर्शक ‘कबीर सिंह’ यानी कि शाहिद कपूर को शो में देखेंगे।

शाहिद-शहनाज की तस्वीरें वायरल

शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘फर्जी’ के प्रमोशन के लिए शहनाज गिल के शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस और शो की होस्ट के साथ कई मस्ती की, जिसकी कुछ तस्वीरें शहनाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है।

ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ‘फर्जी’

बता दें कि शाहिद कपूर ‘फर्जी’ के साथ ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। यह वेब सीरीज है, जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और राशि खन्ना भी नजर आएंगे। इसके अलावा केके मेनन का अभिनय भी दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर नेगिटिव किरदार में देखे जाएंगे, जो नकली नोट बनाता है और लोगों को बेवकूफ बनाता है।

‘फर्जी’ 10 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित यह शो क्राइम-थ्रिलर की थीम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह जोड़ी ‘द फैमिली मैन’ जैसी चर्चित वेब सीरीज बनाने के लिए जानी जाती है।

See also  केएल राहुल ने कहा, मेरे दिमाग में बस एक ही कप्तान का नाम आता है, जिसके साथ मैंने खेला है
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...