Home Breaking News Shahjahanpur Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, हत्या, लूट, डकैती समेत 32 मामले थे दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Shahjahanpur Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, हत्या, लूट, डकैती समेत 32 मामले थे दर्ज

Share
Shahjahanpur Police Encounter
Share

Shahjahanpur Police Encounter: यूपी के शाहजहांपुर में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में मारे गये बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. वह संभल का शातिर बदमाश था. इलाके में उसकी तूती बोलती थी. एसटीएफ और बदमाश शहनूर की मुठभेड़ शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के पिथनापुर गांव के पास देर रात को हुई.

दरअसल, एसटीएफ की बरेली यूनिट की टीम को इनपुट मिला था कि संभल जिले के मैनाठेर इलाके का रहने वाला शातिर बदमाश शहनूर उर्फ शानू शाहजहांपुर जिले में मौजूद है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच थाना तिलहर के पिथनापुर गांव के पास बदमाश ने पिस्टल से एसटीएफ की टीम पर फायर करना शुरू कर दिया.

इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को सीने में दो गोलियां लग(Shahjahanpur Police Encounter) गईं. एसटीएफ की टीम गोली लगने के बाद घायल बदमाश को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर पर संभल जिले में अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज हैं. जिले में शहनूर का आतंक था. मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि कल देर रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ बरेली यूनिट की तिलहर थाना क्षेत्र में बदमाशों से मठभेड़ हो गई थी, जिसमें संभल जिले के रहने वाले बदमाश शहनूर उर्फ शानू जो की एक लाख का इनामी बदमाश था उसको मठभेड़ में ढेर किया गया है. फिलहाल, इसमें आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

See also  भाजपा महिला जिलाध्यक्ष का रोते हुए VIDEO वायरल, बोलीं- अभद्रता हुई, कपड़े फाड़े गए
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...