Home Breaking News शहनाज गिल ने थामा इस मशहूर सिंगर का हाथ! खूब वायरल हो रहा है वीडियो
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शहनाज गिल ने थामा इस मशहूर सिंगर का हाथ! खूब वायरल हो रहा है वीडियो

Share
Share

नई दिल्ली। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्टर सिद्धार्थ निगम एक लीड रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे की ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में बॉलीवुड के काफी सारे सितारों ने शिरकत की। बाकी सेलेब्स के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शहनाज गिल भी नजर आईं। एक्ट्रेस इस पार्टी में किसी और का हाथ थामे, मीडिया के कैमरों में कैद हुईं।

इस एक्टर के साथ नजर आईं शहनाज गिल

शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो एक्टर जस्सी गिल का हाथ थामे नजर आ रही हैं। एक्टर सिद्धार्थ निगम की बर्थडे पार्टी में शहनाज को ब्लू डेनिम में देखा गया। इसे साथ उन्होंने क्रॉप जैकेट और ब्रालेट पेयर किया था। इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी कूल लग रही थीं। वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। तो वहीं कुछ ने कहा कि लगता है सिद्धार्थ शुक्ला को भूल गई है।

बता दें कि शहनाज गिल और जस्सी गिल, इससे पहले एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। फैंस को यह जोड़ी काफी पसंद आई। जिसके बाद सलमान खान ने भी अपनी फिल्म में शहनाज गिल और जस्सी को ही साथ में कास्ट किया है। पहले इस रोल के लिए आयुष शर्मा को साइन किया गया था। बाद में क्रिएटिव डिफेंसेस के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी। ‘किसी का भाई किसी की जान’ इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली है। पहले फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली था, जो कि सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

See also  यूपी के बाइक बोट घोटाले में आरोपितों पर इनाम घोष‍ित, बसपा नेता संजय भाटी की पत्नी भी शामिल

दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म

हाल ही में शहनाज गिल को तब भी जमकर ट्रोल किया गया था जब उन्होंने 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की थी। ना ही शहनाज, सिद्धार्थ के लिए रखी प्रेयर मीट में उनके परिवार के साथ नजर आईं। हालांकि एक्ट्रेस ने इसके एक दिन बाद नेशनल बियड डे पर पोस्ट जरूर शेयर की थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...