Home Breaking News शाहरुख खान ने ‘पठान’ के विवादित सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘दीपिका जैसा कोई ही…’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शाहरुख खान ने ‘पठान’ के विवादित सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘दीपिका जैसा कोई ही…’

Share
Share

नई दिल्ली। यश राज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड एक्शन एडवेंचर फिल्म पठान रिलीज के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। फैंस के लिए फिल्म का ट्रेलर और गाने जारी किए जा चुके हैं। अब पठान के एक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। इस दौरान किंग खान ने विवादित गाने बेशरम रंग पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पठान को लेकर शाह रुख ने की बात

यश राज फिल्म्स ने बीते दिन यूट्यूब पर शाह रुख खान एक इंटरव्यू जारी किया, जिसमें एक्टर पठान को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू में उनके कई सवाल पूछे गए। इनमें से एक सवाल बेशरम रंग से भी जुड़ा था।

कुंडली में शुक्र की अशुभ स्थिति से हैं परेशान, करें ये आसान उपाय

बेशरम रंग के लिए कही ये बात

शाह रुख खान ने बेशरम रंग को लेकर बात करते हुए कहा, “फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और उनकी टीम एक्जॉटिक लोकेशन ढूढने के लिए जानी जाती हैं। गाने को स्पेन में शूट किया गया है, जहां खूबसूरत पहाड़, समुद्र और बीच है। शूटिंग करते हुए मुझे लगा कि ये वहां पर ताजगी है और ये मेरे लिए फैमिली वेकेशन की तरह था। शूटिंग के वक्त मुझे ऐसा लगा कि इस जगह पर मैं अपने बच्चों के लेकर आ सकता हूं।”

दीपिका की शाह रुख ने की तारीफ

दीपिका पादुकोण के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा, “हमे पठान के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो बेशरम रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को कर सके और जरुरत पड़ने पर एक्शन सीन भी कर सके, एक लड़के को उठाकर पटक सके, जो उन पर पीछे से हमला करने की कोशिश करे। ये सारी खूबियां दीपिका जैसी एक्ट्रेस में ही मिल सकती थी। फिल्म में वो मुझसे ज्यादा टफ दिख रही हैं।” पठान में दीपिका और शाह रुख की जोड़ी चौथी बार साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

See also  नोएडा में नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, दो इंजीनियर जिंदा जले
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...