Home Breaking News बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का जबरदस्त जलवा, दूसरे दिन ‘पठान’ ने कर ली इतने करोड़ की कमाई
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का जबरदस्त जलवा, दूसरे दिन ‘पठान’ ने कर ली इतने करोड़ की कमाई

Share
Share

नई दिल्ली। सफलता और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) दोनों एक दूसरे से लंबे समय तक दूर नहीं रह सकते। बेशक शाह रुख को बॉक्स ऑफिस पर सफलता का मुंह देखे एक लंबा अरसा गुजर हो, लेकिन अब किंग खान की गाड़ी बॉक्स ऑफिस के स्टेशन पर धमाकेदार स्पीड में दौड़ रही है। शाह रुख खान के डूबते करियर को पठान  (Pathaan) ने एक बूस्टर डोज दी दे है।

बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ के बिजनेस की कमाई की है और वर्ल्ड वाइल्ड 100 करोड़ की कमाई की है।  वहीं अब दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया है।

जानें शुक्रवार का पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

पठान के दूसरे दिन की कमाई की बात करें, तो रात 10 बजकर 10 मिनट तक इस फिल्म ने 31.60 करोड़ कमाए है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए ‘पठान’ के दूसरे दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है। पठान ने पीव्हीआर से 13.75 करोड़, आईनॉक्स 11.65 करोड़ और सिनेपॉलिस से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसका कुल मिलाकर 31.60 करोड़ का कलेक्शन हुआ। गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का फिल्म को पूरा फायदा मिल रहा है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कमाए इतने करोड़

इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म के क्रेज को देखते हुए 300 स्क्रीन और बढ़ा दिए गए हैं।

See also  शाहरुख खान की बेटी सुहाना की नई फोटो हुई वायरल, मौसम के मजे लेती दिखीं कुछ ऐसी

शाह रुख की आने वाली फिल्में

बता दें, शाह रुख खान अब जल्द फिल्म ‘डंकी’ और ‘जवान’ में नजर आएंगे। ये फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। ‘जवान’ को एटली बना रहे हैं, तो ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं,  ये एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म इस साल के आखिर यानी दिसंबर में रिलीज होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...