Home Breaking News ‘आज पद छोड़ दूंगा…’ शक्तिकांत दास ने किया पोस्ट, PM मोदी-वित्त मंत्री को कहा- थैंक्यू
Breaking Newsव्यापार

‘आज पद छोड़ दूंगा…’ शक्तिकांत दास ने किया पोस्ट, PM मोदी-वित्त मंत्री को कहा- थैंक्यू

Share
Share

हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने छह साल तक आरबीआई को अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने रिटायर होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने तमाम लोगों को धन्यवाद दिया है.

बता दें, उनके कार्यकाल के दौरान देश ने कई परेशानियों का सामना किया, जिसमें कोरोना काल भी शामिल रहा. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लगातार 6 पोस्ट किए हैं. इसमें उन्होंने पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक की पूरी टीम को थैंक्स बोला है.

एक के बाद एक पांच पोस्ट

शक्तिकांत दास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार छह पोस्ट किए. इसके जरिए उन्होंने उन तमाम लोगों को धन्यवाद दिया, जिनके साथ उन्होंने काम किया. सबसे पहले उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मैं आरबीआई गवर्नर के रूप में पद छोड़ दूंगा. आप सभी का समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

दूसरे पोस्ट में शक्तिकांत दास ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए लिखा कि पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने मुझे आरबीआई गवर्नर के रूप में सेवा करने का मौका दिया. उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू. प्रधानमंत्री के विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ.

उसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर पोस्ट लिखा. जिसमे उन्होंने लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद. पिछले छह सालों के दौरान तमाम चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की.

आरबीआई टीम को भी नहीं भूले

शक्तिकांत दास ने अपने अगले पोस्ट में भारतीय रिजर्व बैंक की पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने सबने साथ मिलकर कई परेशानियों का डटकर सामना किया. आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.

See also  उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका का एक्शन, दो रूसी बैंकों पर लगाया प्रतिबंध

इसके साथ-साथ उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी याद किया. उन्होंने लिखा कि स्वर्गीय श्री अरुण जेटली का मुझ पर जो स्नेह, भरोसा और विश्वास था, उसे मैं बहुत प्यार से याद करता हूं. जब मैं आरबीआई गवर्नर (शुरुआती महीनों में) और उससे पहले राजस्व और आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में कार्यरत था.

संजय मल्होत्रा बने नए गवर्नर

बता दें, मोदी कैबिनेट ने सोमवार को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को नया आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया. वे 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे अगले तीन साल तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...