Home Breaking News Shalin Bhanot ने सौन्दर्या शर्मा को किस करके भड़काई आग, फूटा गौतम विज और टीना दत्ता का गुस्सा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Shalin Bhanot ने सौन्दर्या शर्मा को किस करके भड़काई आग, फूटा गौतम विज और टीना दत्ता का गुस्सा

Share
Share

नई दिल्ली। बिग बॉस 16′ के घर में कंटेस्टेंट्स ने ठान ली है कि वो अब लव एंगल से ही सारी सुर्खियां बटोरेंगे। तो घर में जोड़ियां बननी शुरू हो चुकी हैं, साथ ही शुरू हो चुका है एक दूसरे को जलाने का खेल। शो के नए प्रोमो में शालीन भनोट ने गौतम को जलाने के लिए उनकी लव इंटरेस्ट सौंदर्या शर्मा को किस कर दिया। बस फिर क्या था घर में बवाल शुरू हो गया।

शालीन ने किया सौंदर्या को KISS

दरअसल, बिग बॉस हाउस में गौतम विग, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता के बीच प्यार की खिचड़ी धीमी आंच पर पक रही है। हाल ही के एपिसोड में हमने देखा कि शालीन को जलाने के लिए गौतम, टीना के साथ फ्लर्ट करते नजर आए। तो अब बारी शालीन की थी, उन्होंने भी सौंदर्या से चीजी लाइंस बोलनी शुरू कर दी।

गौतम के दिल में लगी आग

तब तक भी गौतम सब कुछ बर्दास्त कर रहे थे, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में तो हद पार हो गई। शालीन ने सौंदर्या को किस कर दिया और ये देखकर गैतम भड़क गए। गौतम ने कहना शुरू कर दिया कि अब ज्यादा हो गया है। गौतम इतने नाराज हो गए कि अकेले जाकर बैठ गए और शालीन पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया।

भिड़ गए शालीन-गौतम

सौंदर्या भी पहले तो मुस्कुरा रही थीं लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि गौतम नाराज हो रहे हैं उन्होंने तुरंत ही अपने बदले हुए तेवर दिखा दिए। पिछले काफी दिनों से जब भी शालीन, सौंदर्या से बाते करते हैं तो उसे देख गौतम जल भुन जाते हैं। अब यह लव एंगल फेक है या गौतम सच में सौंदर्या को पसंद करते हैं यह तो वो ही जानें, पर इन सब से शो में तड़का जरूर एड हो गया है।

See also  धारा 370 और आर्टिकल A हटा कर बीजेपी ने उठाए ऐतिहासिक कदम , वामपंथी कर रहे हैं विरोध , कश्मीर में इमरजेंसी लगी ,लद्दाख होगा अलग केंद्र शासित  प्रदेश

पहले भी उड़ा चुके हैं मजाक

इससे पहले भी शालीन भनोट ने सौंदर्या के इनरवियर को लेकर कमेंट किया था। जिसकी शिकायत बाद में सौंदर्या ने जाकर गौतम से की थी। लेटेस्ट एपिसोड में गौतम को बुलाकर जब ‘बिग बॉस’ ने शालीन और टीना के बारे में उनकी राय जाननी चाही थी तो गौतम ने कहा था कि यह दोनों शो के लिए फेक कर रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...