Home Breaking News सुपर-6 में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रोका टीम इंडिया का विजय रथ
Breaking Newsखेल

सुपर-6 में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में रोका टीम इंडिया का विजय रथ

Share
Share

नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के सुपर सिक्‍स राउंड में धमाकेदार एंट्री की थी। शेफाली वर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के अपने सभी मुकाबले जीतकर सुपर सिक्‍स राउंड में प्रवेश किया था।

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women’s Under-19 T20 World Cup में शनिवार से सुपर सिक्स के मुकाबले शुरू हुए। यहां भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ग्रुप-1 में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों भारत को सात विकेट की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार किया और पूरी टीम 18.5 ओवर में केवल 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 13.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। ऑस्‍ट्रेलिया की सियाना जिंजर ने 13 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन 12 रन देकर शुरुआत में दो अहम विकेट लेने वाली मिली इलिंगवर्थ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री से गैंगरेप, टीटी समेत दो नामजद

दक्षिण अफ्रीका की जीत

दिन के अन्‍य मुकाबलों पर ध्‍यान दें तो दक्षिण अफ्रीका ने बांग्‍लादेश को 5 विकेट से मात दी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 106/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की मैडिसन लैंड्समैन को 37 रनों की अहम पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्‍लैंड के सामने आयरलैंड पस्‍त

दिन के एक अन्‍य मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 207/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 16.5 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ग्रेस स्क्रीवेंस को 56 गेंदों में 93 रनों की धुआंधार पारी खेलने के अलावा एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

See also  सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के टि्वन टावर के बेसमेंट ध्वस्त करने को लेकर निवासी और कंपनी आमने-सामने

न्‍यूजीलैंड की जीत

न्‍यूजीलैंड ने रवांडा को 4 विकेट से मात दी। रवांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 96/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। एमा मैकलियोड को 39 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में 22 जनवरी को सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में भारत का सामना श्रीलंका और ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज का सामना रवांडा से होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...