Home Breaking News दूल्हा बनेगा शंकर हाथी, चिड़ियाघर में बजेगी शहनाई, ढूंढी जा रही अफ्रीकी दुल्हन
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दूल्हा बनेगा शंकर हाथी, चिड़ियाघर में बजेगी शहनाई, ढूंढी जा रही अफ्रीकी दुल्हन

Share
Share

दिल्ली चिड़ियाघर में अफ्रीकन मूल का हाथी ‘शंकर’ 21 साल से अकेले रहने के लिए मजबूर है. उससे पहले वह 1998 से 2001 तक लाइफ पार्टनर के साथ रहता था. अचानक एक बीमारी ने शंकर से उसका लाइफ पार्टनर छीन लिया. कहने का मतलब यह है कि शंकर के पार्टनर का निधन हो गया. तब से वह अकेला रहता है. उसे एशियन मूल की हथिनी के साथ रखने का प्रयास किया गया, लेकिन वो तालमेल ​बनाने में नाकाम रहा. उसके बाद उसे अलग कर दिया गया.

तब से शंकर बहुत परेशान रहता है. उसकी परेशानी को देखते हुए दिल्ली जू ने शंकर के लिए लाइफ पार्टनर ढूंढने का काम तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली चिड़ियाघर में बहुत जल्द शहनाई बजाने वाली है. 27 वर्षीय ‘शंकर’ के लिए दुल्हन की तलाश तेजी से की जा रही है. देश और दुनिया के चिड़ियाघरों से संपर्क किया जा रहा है. जू प्रशासन ने अन्य एजेंसिंयों और मंत्रालयों के सहयोग से अमेरिकी दूतावास से भी संपर्क साधा है. ताकि शंकर को अफ्रीकन मूल की दुल्हनियां मिल सके.

शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

20 से 22 साल के पार्टनर की तलाश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जू की डायरेक्टर आकांक्षा महाजन बताती हैं कि शंकर के साथ 2001 तक एक पार्टनर थी. उसकी मौत होने के बाद से शंकर अकेला है. उसके लिए अफ्रीकन मूल की दुल्हनिया ढूंढने का काम जारी है. कहीं-कहीं अफ्रीकन हथिनी मिली भी हैं, लेकिन उम्र कम होने की वजह से अभी तक बात बनी नहीं है. शंकर के लिए कम से कम 20 से 22 साल तक की पार्टनर चाहिए.

See also  ऑनलाइन प्रशिक्षण मिलेगा 42 लाख शिक्षकों को : शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

एशियन मूल की हथिनी शंकर को पसंद नहीं

अफ्रीकन मूल के शंकर की पार्टनर की मौत के बाद उसे एशियन हाथियों के साथ रखा गया, लेकिन वो दूसरे हाथियों के साथ तालमेल बैठाने में नाकाम रहा. वह एशियन मूल की हाथी से झगड़ने लगा. यही वजह है कि अब शंकर के लिए पार्टनर की तलाश तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली जू प्रशासन को इस मुहिम में बहुत जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है. दिल्ली जू के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द चिड़ियाघर में शहनाई बजने वाली है.

बता दें कि अफ्रीकन मूल के हाथी शंकर को 1998 में दिल्ली चिड़ियाघर लाया गया था. 2001 तक वह अपने पार्टनर के साथ रहता था. एक गंभीर बीमारी की वजह से उसके पार्टनर का निधन हो गया. तभी से शंकर नई दुल्हन के इंतजार में है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...