फतेहगंज पश्चिमी के गैंगस्टर शराफत हुसैन की 1.31 करोड़ की संपत्ति बुधवार को जब्त कर ली गई। एसडीएम मीरगंज और मीरगंज थाना प्रभारी के साथ पुलिस टीम ने दुकान और मकान को खाली कराकर सील कर दिया। अब इन दोनों संपत्तियों को कोई बेच या खरीद नहीं सकेगा।
आरोपी के खिलाफ कुल नौ मुकदमे दर्ज
वार्ड नंबर 12 मोहल्ला सराय निवासी शराफत हुसैन के खिलाफ 2022 में फतेहगंज पश्चिमी में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसकी विवेचना मीरगंज थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने की थी। इसी मामले में आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हुई थी। एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम मीरगंज राजीव शुक्ला की मौजूदगी में थाना प्रभारी मीरगंज हरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी ललित मोहन के सहयोग से बुधवार को शराफत हुसैन का एक दो मंजिला मकान और पांच मंजिला दुकान- शोरूम को जब्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 31 लाख छह हजार रुपये है। मकान और दुकान के मुख्य गेट पर नोटिस भी चस्पा किया गया है। आरोपी के खिलाफ कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।
14 October Ka Panchang : शनिवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
गैंगस्टर ने कबूला जुर्म, पांच साल की कैद
बरेली: अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट-5 कुमारी अफशा के समक्ष गैंगस्टर दिलीप सिंह नेगी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने दोषी पाते इज्जतनगर सैनिक कालोनी निवासी दिलीप सिंह नेगी को पांच वर्ष कारावास और सात हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। प्रेमनगर थाना पुलिस ने वर्ष 2008 में आरोपी पर गैंगस्टर कार्रवाई की थी। जानकारी विशेष लोक अभियोजक अचल सक्सेना ने दी।