Home Breaking News शारदा केयर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने गामा कैमरा और पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी इमेजिंग पर कार्यशाला आयोजन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा केयर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने गामा कैमरा और पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी इमेजिंग पर कार्यशाला आयोजन

Share
Share

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित स्थित शारदा केयर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ओरल कैंसर की बेहतर जांच के लिए गामा कैमरा और पीईटी (पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी )इमेजिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया, जो दंत चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। यह कार्यशाला स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग और एसएमएसआर के न्यूक्लियर मेडिसिन एवं मॉलिक्यूलर पीईटी इमेजिंग विभाग के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक डेंटल प्रोफेशनल्स ने भाग लिया। इसका उद्देश्य का उद्देश्य ओरल कैंसर के खिलाफ लड़ाई में क्लिनिकल नॉलेज और विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस कार्यशाला में डॉ. विजय गुप्ता (सीनियर कंसल्टेंट, न्यूक्लियर मेडिसिन), डॉ. अशोक कुमार डैश (प्रमुख,न्यूक्लियर मेडिसिन एवं प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन), और श्रीमती समीक्षा ठाकुर (आरएसओ, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग, शारदा केयर हेल्थ सिटी) जैसे विशेषज्ञों ने पी. ई. टी. स्कैन और गामा कैमरा की डायग्नोस्टिक और थेरेप्यूटिक्स उपयोगिता पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिए। इस आयोजन का नेतृत्व डॉ. हेमंत सहानी (हेड, ओएमआर) ने किया, जिसमें डॉ एम. सिद्धार्थ (डीन,एसडीएस) और डॉ. निरूपमा गुप्ता (डीन, एसएमएस एंड आर) का सहयोग रहा।

See also  कैलिफोर्निया में सिखों को बिना हेलमेट बाइक की सवारी की अनुमति देने वाला विधेयक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार और एक घायल; अवैध असलहे और चोरी का माल बरामद

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर...