Home Breaking News शारदा विश्वविद्यालय ने मोहियापुर गांव में सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय ने मोहियापुर गांव में सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन

Share
Share

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ ने कानून और न्याय मंत्रालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से मोहियापुर गांव में सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम लाभ उठा सकें। इस अभियान के दौरान शारदा स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों ने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षिक अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

विश्वविद्यालय के डॉ. वैशाली अरोड़ा और डॉ. मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का एक और प्रमुख पहलू स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। ग्रामीणों के साथ संवाद सत्रों के माध्यम से स्वच्छता और सतत स्वच्छता प्रथाओं के महत्व को उजागर किया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।छात्रों ने कानूनी साक्षरता और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

शारदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ ऋषिकेश दवे ने कहा कि ग्रामीण समुदाय को कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना उनका सशक्तिकरण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शारदा स्कूल ऑफ लॉ भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को जारी रखेगा। कार्यक्रम में उवैस,सैयद, प्रियांशी, सिद्धार्थ एवं दीपांशु बसोया ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।

See also  गाजियाबाद में किसानों पर फायरिंग: वेयर हाउस के लिए बिना अनुमति खेत में लगा रहे थे खंभे, विरोध पर पिस्टल से फायर झोंके
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...