Home Breaking News शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाली रैली
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाली रैली

Share
Share

सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को शारदा विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल वशारदा विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर निकाली रैली छात्र कल्याण विभाग ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही वाहन चालकों से हेलमेट,सीट बेल्ट लगाकर चलने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने के महत्व के बारे में बताया। छात्रों ने शपथ ली कि वे स्वयं और दूसरों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने लिए प्रेरित करेंगे

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों को स्कूल समय से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करके इन नियमों को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाया जा सकता है। नियमों की अनदेखी के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती हैं ,और प्रतिदिन पूरे देश में सैंकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। सड़क दुर्घटनाएं सबसे अधिक भारत में ही होती हैं क्योंकि भारत में आम नागरिक सड़क नियमों के प्रति अन्य देशों की तुलना में कम संवेदनशील हैं। स्कूल वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए और वाहन चालकों को ईमानदारी से पालन करना चाहिए।

इस दौरान डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार, डीन प्रमोद कुमार, लेफ्टिनेंट यशोधरा राज समेत विभिन्न विभागों के डीन और एचओडी मौजूद रहे।

See also  अयोध्या में बुधवार अपराह्न 12.30 बजे PM नरेंद्र मोदी करेंगे भूमि पूजन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...